मेरठ, बलराम पांडेय: शुक्रवार को मेरठ के परतापुर थाना पुलिस के लिए बारिश मुसीबत बन गई. दोपहर में हुई बारिश से थाने में पानी भर गया. पानी भरने की वजह से थाने में बाढ़ जैसे हालात नजर आए और जो जहां रहा वहीं थम गया. बारिश के बाद थाने में पानी भर जाने की वजह से थाने में आए फरियादीयों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


शुक्रवार परतापुर थाने में फरियादीयों और पुलिसकर्मियों के लिए दिन मुसीबत भरा रहा. थाने में जिधर देखो उधर पानी ही पानी नजर आया. काफी ऊंचाई पर बना परतापुर इंस्पेक्टर के ऑफिस में भी पानी इस कदर भर गया कि इंस्पेक्टर और फरियादियों को कुर्सी और मेज पर पैर रखकर बैठना पड़ा.



बारिश की वजह से कई घंटों तक बिजली सप्लाई भी बाधित रही. थाने में आए फरियादी भी कई घंटों तक थाने में ही फंसे रहे. बारिश के बाद थाने में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था. पानी भरने की वजह से ऑफिस में रखे कंप्यूटर और जरूरी कागजात को पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे बचाया. परतापुर थाने में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं है जिस कारण कई दिनों तक बारिश का पानी थाने में भरा रहता है. इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा के ऑफिस सहित वेटिंग रूम में भी पानी भर गया.


यह भी पढ़ें:



आगरा के इस गांव में जहरीले नागों के साथ खेलते हैं बच्चे, अब बज रही है शिक्षा की बीन


यूपी में जारी है ऑपरेशन मुख्तार अंसारी, 70 करोड़ की संपत्ति हुई ध्वस्त, करोड़ों की कमाई पर लगा ताला