UP News: उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिन से पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से मैदानी इलाकों में नदियां पूरे ऊफान पर हैं. मुरादाबाद में रामगंगा नदी में कालागढ़ डाम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाढ़ आ गई है. रामगंगा नदी का बाढ़ का पानी खेतों में भर गया है. बाढ़ का पानी शहरी इलाकों की तरफ भी बढ़ रहा है जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है.
वहीं मुरादाबाद में किसान अपने खेतों पर जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं. यहां किसानों का कहना है कि उनकी धान और सब्जियों की फसलें बाढ़ के पानी से बर्बाद हो गई है और सब्जियों के खेत नदी के पानी में डूब गए हैं. बाढ़ की वजह से भिंडी, तुरई , करेला और लौकी सहित तमाम सब्जियों की फसलें बर्बाद हो रही है. अगर इसी तरह से नदी का पानी बढ़ता रहा तो आबादी में पानी घुस जाएगा और लोगों को घरों में रहना भी मुश्किल हो जाएगा.
पशुओं का चारा लाने के लिए नाव इस्तेमाल कर रहे हैं किसान
दूसरी ओर जिला प्रशासन ने रामगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ के पानी से लोगों को दूर रहने को कहा है. प्रशासन के द्वारा नदी के आस-पास के इलाकों में सावधानी बरती जा रही है. इसके अलावा बाढ़ इलाके में आने वाली चौकियों को सक्रिय कर लगातार निगरानी की जा रही हैं. प्रशासन ने सभी एसडीएम व राजस्व विभाग की टीमों को बाढ़ ग्रस्त गांवों पर नजर बनाए रखने को कहा है. साथ ही, किसी भी परिस्थिति में लोगों की जान व माल की सुरक्षा के लिए टीमों को तैयार रखा गया है. बता दें कि किसान अपने खेतों पर नाव से जाकर पशुओं के लिए चारा काटकर ला रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
UP News: मकान की छत के छज्जे पर चढ़ा सांड, अखिलेश यादव ने योगी सरकार से कर दी ये मांग