UP News: श्रावस्ती में राप्ती नदी पर बना तटबंध कटा, आधा दर्जन से ज्यादा गांव हुए जलमग्न
Shravasti News: श्रावस्ती में बूढ़ी राप्ती नदी पर बने तट बंध का हिस्सा कटने से कई गांवों में पानी घुस गया है. जिससे ग्रामीणों के घरों में घुटनों तक पानी जमा हो गया है.
Shravasti Flood News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में बूढ़ी राप्ती नदी पर बने तट बंध का डेढ़ सौ मीटर से अधिक का हिस्सा कट गया है. जिससे राप्ती के तट पर बसे दर्जनों गांव जलमग्न हो गए और चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. यहां पर बाढ़ जैसे माहौल बन गया है. तटबंध टूटने से गांव में घुसा पानी अब लोगों के घरों में पहुंच गया है. जहां पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. वहीं पानी से डूबी सड़कों पर चलने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर गांव से बाहर निकलने के लिए मजबूर हैं.
दरअसल पूरा मामला श्रावस्ती जिले के तहसील भिनगा के दुधवनिया गांव के पास खुरपीहा गांव के पास बूढ़ी राप्ती नदी पर बना तट बांध आज अचानक कट गया. बूढ़ी राप्ती नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर के कारण कुछ दिन पहले से ही इस बांध में दरार आने लगी थी. जिसकी शिकायत लोगों ने प्रशासन से कर इसे जल्द से जल्द सही कराने की गुहार भी लगाई थी, लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर भी नहीं पड़ा.
बाढ़ के कारण टूटा तटबंध
प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं देते हुए किसी प्रकार के कोई भी राहत बचाव कार्य नहीं किया. जिसके कारण आज बूढ़ी राप्ती नदी पर बने बांध का करीबन डेढ़ सौ मीटर का हिस्सा कट गया. जिसके बाद राप्ती नदी के तट पर बसे करीबन आधा दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं.
गांव में घुसा पानी
इसके चलते गांव पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं, जहां पर अब लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. लोगों के घरों में घुटनों-घुटनों तक पानी भरा हुआ है. जलमग्न सड़कों पर लोग जान जोखिम में डालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि एसडीएम ने क्षेत्र का जायजा लिया साथ ही लोगों से बिना जरूरी काम के बाहर ना निकलने की अपील की है.
बाढ़ की चपेट में आधा दर्जन गांव
वहीं आपको बताते चलें कि बूढ़ी राप्ती नदी जो सिरसिया क्षेत्र में बहने वाली नदी है. यहां पर नेपाल के चार पहाड़ी नालों से पानी पहुंचता है. जिसे पानी का दबाव अधिक होने से करीब 150 मीटर बांध कट गया और कुछ ही घंटे में पिपरहवा संभरपुरवा, दुधवानिया, पासी पुरवा, बढ़ईपुरवा, बालपुरवा जैसे आधा दर्जन से अधिक गांव पानी की आगोश में समा चुके हैं और लोग अपने घरों में कैद हो गए जिससे यहां की हालात बद से बदतर हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः