Moradabad News: उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन काफी त्रस्त हो गया है. इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. जिसके चलते उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण मुरादाबाद में बाढ़ के हालात बन गए हैं.


फिलहाल रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बाढ़ की स्थिति बन गई है. जिसने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता काफी बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश के साथ ही खो बैराज से छोड़ा जा रहा पानी मुरादाबाद में रहने वालों के लिए मुसीबत बन गया है. जिसके कारण लगातार रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रह रहे लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है.






गांवों में घुसा पानी


समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें मुरादाबाद की एक सड़क को रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जलमग्न देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार नदी का जलस्तर बढ़ने से मुरादाबाद के कई गांवों के किनारों तक पानी पहुंच गया है. वहीं कुछ जगहों पर गांवों की सड़कें तक पानी में डूब गई हैं. इसके साथ ही कुछ ऐसे भी गांव हैं जो पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं. फिलहाल पहाड़ों में हो रही आफत की बारिश अब मैदानी इलाकों के लिए भी आफत बन कर बरस रही है. मैदानी इलाकों में भी उफान पर बह रही नदियों ने सभी की परेशानी बढ़ा दी है.


यह भी पढ़ेंः


UP News: अतीक अहमद के दो बेटों की बढ़ीं मुश्किलें, जेल में बंद उमर और अली की ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर