(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी के इन 16 जिलों में बाढ़ का खतरा, कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ का खतरा बना हुआ है. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
लखनऊ. यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश के चलते नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर भी देखने को मिल रहा है. यूपी के 16 जिलों मे बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ रही हैं. शारदा, घाघरा, राप्ती जैसी नदियां उफान पर है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों में सर्च और रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की 42 टीमें तैनात करने का आदेश दिया है. इसके अलावा 222 बाढ़ चौकी भी स्थापित की गई हैं.
जिन 16 जिलों में बाढ़ का खतरा है उनमें बहराइच, बलरामपुर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, महाराजगंज, पीलीभीत, श्रावस्ती, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, देवरिया, बस्ती, गोंडा, बलिया, मऊ है. इन सभी 16 जिलों के अधिकारियों को बाढ़ को लेकर तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. एहतियात के तौर पर 26 नाव, 58 मेडिकल टीम भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गई हैं.
लगातार हो रही बारिश
दरअसल, उत्तराखंड और नेपाल में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पूर्वांचल यूपी में भी आफत की बारिश हो रही है. इस वजह से नदियां उफान पर हैं. 16 जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: