लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में 'मिड डे मील' की निगरानी से लेकर अन्य योजनाओं का औचक निरीक्षण करने के लिए अब मंडल स्तर पर फ्लाइंग स्क्वाड बनाये जायेंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक की। बैठक में मंत्री ने प्रदेश भर के सभी मंडलों में फ्लाइंग स्क्वाड बनाने के निर्देश दिए हैं। फ्लाइंग स्क्वाड मिड डे मील वितरण से लेकर किताब, जूता-मोजा, स्कूल बैग, यूनिफार्म, स्वेटर वितरण और अन्य सरकारी योजनाओं की औचक निरीक्षण कर हकीकत देखेगा। मिर्जापुर में मिड डे मील में नमक रोटी बांटने का मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री ने अपनी पहली बैठक में ही इस पर ये निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद् के स्कूलों में कराया जायेगा योगा
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश ने सभी स्कूलों में योगा और पीटी अनिवार्य रूप से कराने के भी निर्देश दिए हैं। अब स्कूलों में सुबह 15 मिनट योगा और छुट्टी के समय 15 मिनट पीटी कराई जायेगी। इसका मकसद छात्र छात्राओं को स्वस्थ और फिट रखना है।
स्कूलों का होगा थर्ड पार्टी और सोशल ऑडिट
बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों का थर्ड पार्टी और सोशल ऑडिट कराया जायेगा। इसमें अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही एनजीओ, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा। डॉ. सतीश ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश स्तर के सभी अधिकारी महीने में कम से कम एक दिन खुद स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। खुद डॉ. सतीश ने भी स्कूलों के औचक निरीक्षण का फैसला किया है।
मंत्री ने अधिकारियों से मांगा एक्शन प्लान
बेसिक शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से 2022 तक हर साल के लिए एक्शन प्लान मांगा है। ये एक्शन प्लान एक ब्लू प्रिंट होगा जिसमे विभाग को बताना होगा कि वो आने वाले समय में कब क्या करेगा। इसके अलावा मंत्री डॉ. सतीश ने कोर्ट केस में फंसी नियुक्तियों से लेकर ट्रांसफर, पोस्टिंग, स्वेटर वितरण समेत अन्य योजनाएं के हालात जाने। बेसिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार, सचिव मनीष त्रिघटिया, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय किरण आनंद, निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, संजय सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।