UP Weather and Pollution Today: यूपी में छाने लगा है कोहरा, अभी नहीं होगी बारिश लेकिन जहरीली हवा नहीं हो रही साफ
यूपी में आने वाल दिनों में कोहरा कहर बरपा सकता है. वहीं पारा गिरने से ठंड भी बढ़ जाएगी. हालांकि 10 दिसंबर तक राज्य की राजधानी लखनऊ सहित ज्यादातर शहरों में बारिश की संभावना नहीं है.
![UP Weather and Pollution Today: यूपी में छाने लगा है कोहरा, अभी नहीं होगी बारिश लेकिन जहरीली हवा नहीं हो रही साफ fog increases in up know UP big cities lucknow, varanasi, prayagraj, gorakhpur, kanpur, ayodhya, meerut, agra weather and pollution report today 5 december UP Weather and Pollution Today: यूपी में छाने लगा है कोहरा, अभी नहीं होगी बारिश लेकिन जहरीली हवा नहीं हो रही साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/55a6219e1cbbee6da8977e523382868c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: दिसंबर शुरू होते ही देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी इसका असर हो रहा है. इस समय प्रदेश में ठंड तो बढ़ ही रही है साथ ही कोहरे भी काफी दिखने लगा है. दृश्यता कम हो रही है. आने वाल दिनों में कोहरा कहर बरपा सकता है. वहीं पारा गिरने से ठंड भी बढ़ जाएगी. हालांकि 10 दिसंबर तक राज्य की राजधानी लखनऊ सहित ज्यादातर शहरों में बारिश की संभावना नहीं है. हालंकि कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. प्रदूषण में कोई खास सुधार अभी तक किसी भी शहर में देखने को नहीं मिल रहा है.
जानें, आज यूपी के बड़े शहरों में कैसा है मौसम और प्रदूषण का हाल?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. बाद में आसमान साफ हो जाएगा. आज लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 253 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में आज मैक्सिमम तापमान 26 और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब स्तर पर 318 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह-सुबह कोहरा या धुंध छाई रहेगी. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 213 है.
गोरखपुर
मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसस साफ रहेगा. एक्यूआई खराब स्तर पर 292 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी फिर मौसम साफ हो जाएगा.. एक्यूआई 238 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 239 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ रहेगा. आज मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 313 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)