UP Weather Update: लखनऊ में रहेगा कोहरा, वाराणसी में खिली रहेगी धूप; जानें प्रदेश के अन्य जिलों का हाल
UP Weather Update: संगम नगरी प्रयागराज में भी आज हल्का कोहरा छाया रह सकता है. साथ ही यहां का तापमान आज 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है.
UP Weather Update Today: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली (Delhi) राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में बारिश के बाद सर्द हवाएं चलना शुरू हो गई है. इसके चलते यहां एक बार से सर्दी बढ़ गई है. वहीं आज मौसम विभाग ने लखनऊ, आगरा, कानपूर और प्रयागराज समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक लखनऊ (Lucknow) में आज हल्का कोहरा छाया रहेगा. साथ ही यहां का तापमान 10 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है. वहीं आगरा में तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी हल्के कोहरे का असर रहेगा. वहीं बस्ती (Basti) में आज मौसम साफ रहेगा. साथ ही यहां न्यूनतम 11.7 और 23.6 के बीच रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. वहीं गोरखपुर (Gorakhpur) में आज तापमान 10 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है. यहां भी हल्के कोहरे का असर दिखेगा. कानपुर में न्यूनतम तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
वाराणसी में धूप खिली रहेगी धूप
वहीं संगम नगरी प्रयागराज में भी आज हल्का कोहरा छाया रह सकता है. साथ ही यहां का तापमान आज 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है. वहीं वाराणसी में आज धूप खिली रहेगी और मौसम साफ रहेगा. साथ ही यहां आज तापमान 11 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं मेरठ में आज तापमान तापमान 11 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं गाजियाबाद में 11 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान जताया गया है. बता दें मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से ठंड कम होने के साथ ही तापमान के बढ़ने की भी संभावना जताई है. अगले सप्ताह से लोगों को यहां सर्दी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.