abp ganga on koo app: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश और पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की सबसे सटीक और विश्वसनीय खबरें देने वाला आपका चैनल एबीपी गंगा (abp ganga) अब देसी माइक्रोब्लॉगिंग कू ऐप (Koo App) पर भी आ गया है. अब आप कू ऐप के जरिए एबीपी गंगा की खबरों से जुड़े रह सकते हैं.
कहां-कहां देख और पढ़ सकते हैं abp ganga?
टीवी के साथ आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ abp ganga पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
abp गंगा koo- https://www.kooapp.com/profile/abpganga
abp गंगा वेबसाइट- https://www.abplive.com//ampstates/up-uk
abp गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com//ampabp-ganga-live-tv
abp गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs
abp गंगा ट्विटर पेज- https://twitter.com/AbpGanga
abp गंगा फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/abpganga/
ऐसे डाउनलोड करें Koo App
Koo App एक फ्री ऐप है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर के साथ ही ऐपल ऐप स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर Koo App सर्च करना होगा. इतना करने के बाद आपको सबसे पहले 'Koo, Connect with Indians in Indian Languages' नजर आएगा. जिसे वैरिफाई करने के बाद आप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म देश में काफी धूम मचा रहा है. कई मंत्री और सेलेब्रिटी भी इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके कारण इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. पिछले कुछ महीनों में इस ऐप के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखी गई है. लोग इसे ट्विटर का देसी वर्जन मान रहे हैं. यह ऐप मेड इन इंडिया है. यह कई भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसे खास बनाता है.