एबीपी गंगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown In India) है। इस खतरनाक वायरस से लड़ने का एकमात्र तरीका सिर्फ और सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग (Sociel Distancing) हैं, क्योंकि अभी तक इस बीमारी की कोई भी वैक्सीन तैयार नहीं हो सकी है। इसी वजह से लॉकडाउन की घोषणा की गई और सभी से घर पर रहने की अपील की गई है। इस दौरान ज्यादातर लोग अपने घर से ही काम कर रहे हैं, यानी Work From Home पर हैं। हालांकि, घर से काम करते वक्त साइबर सिक्योरिटी से संबंधित कई खतरे भी बढ़ जाते हैं।


इसी के मद्देनजर घर से काम करने वालों के लिए गृह मंत्रालय द्वारा बनाए गए साइबर-सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस हैंडल- साइबर दोस्त ने लोगों के लिए सिक्योरिटी टिप्स जारी किए हैं, ताकि आप साइबर क्राइम के शिकार न हो सकें। साइबर दोस्त का ट्विटर हैंडल का नाम @CyberDost है। इसे 2018 में लॉन्च किया गया था। साइबर दोस्त लोगों को साइबर स्पेस में सुरक्षित रहने का सुझाव देता है।



Work From Home के लिए ये हैं सिक्योरिटी टिप्स




  1. सभी तरह के डिफॉल्ट पासवर्ड को चेंज कर दें। इसके बाद सभी डिवाइसेज और ऑनलाइन अकाउंट के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड को सेट करें।

  2. कभी भी मीटिंग लिंक्स सार्वजनिक रूप से या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से शेयर न करें।

  3. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ग्रुप वर्क के लिए केवल भरोसेमंद ऐप्स का ही इस्तेमाल करें। या फिर अपनी कंपनी द्वारा अप्रूव ऐप का ही यूज करें।

  4. ऑपरेटिंग सिस्टम, एंटीवायरस और ऐप्लिकेशन को हमेशा अपडेट करके ही रखें।

  5. फ्री या ओपन WiFi से बचकर रहें। ध्यान रखें, अपने Home WiFi का एडमिन पासवर्ड और डिफॉल्ट पासवर्ड दोनों को बदल दें।

  6. फिशिंग ई-मेल से सावधान रहें। ये आपके जरूरी ई-मेल की ही तरह नजर आते हैं। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले डबल चेक जरूर कर लें।

  7. केवल सिक्योर नेटवर्क का ही इस्तेमाल ऑफिस सिस्टम के ऐक्सेस के लिए यूज करें।

  8. जरूरी न तो, तब तो अपने रिमोट ऐक्सेस को बंद रखें। जरूरत पड़ने पर भी इसे बेहतर सिक्योरिटी के साथ ही इस्तेमाल करें।

  9. ऑफिशियल वर्क से लेकर अन्य कामों के लिए एक डिवाइस का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

  10. संभव हो तो, पर्सनल लैपटॉप का इस्तेमाल करने से बचें और कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर व लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें।


दरअसल, लॉकडाउन के दौरान कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग इंटरनेट पर अपना समय बिता रहे हैं। ऐसे में साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में साइबर क्राइम का शिकार होने से बचने के लिए साइबर सिक्योरिटी टिप्स को फॉलो करना जरूरी हो जाता है।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus: आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सांसद ने की पहल, निकाला देसी तरीका

Coronavirus: वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर के लोगों से जुड़े सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- नियमों का करें पालन