एबीपी गंगा। क्या आप भी WhatsApp Group में ऐड किए जाने से परेशान हैं, तो अब आप इसकी टेंशन लेना बिल्कुल छोड़ दीजिए। हम आपको WhatsApp का एक ऐसा फीचर बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काम का हो सकता है। जाहिर है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, ऐसे ही WhatsApp के भी है, जिसका एक पहलू आपको कई सारी सुविधाएं देता है, जबकि दूसरा पहलू आपको कई सारी टेंशन भी दे देता है। जहां व्हाट्सएप ने मैसेज और वीडियो शेयरिंग, वीडियो कॉल को आसान कर दिया हैं। हालांकि, कई व्हाट्सएप यूजर्स ऐसे भी हैं, जो ग्रुप्स से काफी परेशान रहते हैं।


वैसे तो इस लोकप्रिय मैसेजिंग एप का एक फीचर WhatsApp Group भी है। जिसमें लोग जोक्स, मीम्स, फोटोज, न्यूज, ऑडियो-वीडियो शेयर करते हैं, लेकिन कई बार लोगों को ये फीचर परेशान करने लगता है। इन गुप्स में आने वाले फारवर्डेड मैसेज से अक्सर लोग दुखी हो जाते हैं, ऐसे में आखिरी ऑप्शन बचता है ग्रुप को म्यूट करने का, लेकिन जब भी आप व्हाट्सएप ओपन करते हैं, तो इस म्यूट ग्रुप में भी नोटिफिकेशन की बाढ़ सी आ जाती है।


कई ऐसे भी ग्रुप होते हैं, जहां बिना आपकी जरूरत के आपको ऐड कर दिया जाता है। इन ग्रुप में आने वाले नोटिफिकेशन मोबाइल फोन में भी दिक्कतें पैदा कर देते हैं। इन सारी दिकक्तों से निजात दिलाने के लिए हम आपको व्हाट्सएप का ऐक ऐसा फीचर बताने जा रहे हैं, जिसमें आप किसी अनजान व्यक्ति को किसी भी ग्रुप में खुद को ऐड करने से रोक सकते हैं। यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने इस फीचर को इंट्रेड्यूज किया है। जिसको आपको ये चुनने का विकल्प दिया जाता है, कि आप किसी ग्रुप का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं।


किसी भी Whatsapp Group में खुद को ऐड करने से ऐसे बचें


Step-1
इसके लिए सबसे पहले Whatsapp ओपन करें। इस बात का ध्यान रखें कि इस फीचर के इस्तेमाल के लिए आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।


Step-2
इसके बाद आप Settings में जाएं।


Step-3
Setting में जाने के बाद अब Account पर क्लिक करें। आपको Privacy का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करके Groups पर जाएं।


Step-4
Groups पर क्लिक करने के बाद आपसे यहां पूछा जाएगा कि कौन-कौन आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है।


Step-5
अब आप अपने हिसाब से ये तय कर सकते हैं। यहां आपको Everyone, My Contact, My contacts except का विकल्प दिया जाएगा। यहां आपको तय करना है कि आपको कौन सा विकल्प चुनना है।


इन पांच आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आपको को किसी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने से रोक सकते हैं।


यह भी पढ़ें:


अगर Whatsapp पर भेजा गया मैसेज कर दिया गया है डिलीट, तो ऐसे करें पता

जानें- एक फोन में दो WhatsApp अकाउंट चलाने का आसान तरीका, हैरान रह जाएंगे आप