लखनऊ. यूपी में कुछ ही दिन बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू होने जा रहे हैं. पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे. चुनाव के दौरान आमतौर पर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजने में परेशानी होती हैं. हालांकि अब घर बैठे ही ये परेशानी दूर हो सकती है. मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वे घर बैठे ही वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.


हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं. इसके जरिए आप वोटर लिस्ट में ना सिर्फ अपना नाम चेक कर सकेंगे बल्कि किस मतदान केंद्र पर वोट डालना है ये भी देख सकते हैं. इसके अलावा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट्स से आप अपनी वोटिंग स्लीप भी डाउनलोड कर सकते हैं.


क्या है तरीका?




  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in/site/ पर जाएं

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दाहिने तरफ वोटर सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

  • इस प रक्लिक करने के बाद आप वोटर ल‍िस्‍ट में नाम जुड़वाने, एप्लीकेशन का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

  • इसके अलावा वोटर लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं.

  • साथ ही वोटर स्लिप और मोबाइल नंबर अपडेट करने के ऑप्शन भी यहां मिलेंगे


15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
बता दें यूपी में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. 15 अप्रैल को 18 जिलों, 19 अप्रैल को 20 जिलों, 26 अप्रैल को भी 20 जिलों और 29 अप्रैल को 17 जिलों में मतदान होना है.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड में भी बनेगा लव जिहाद पर कानून? जानिए क्या बोले सीएम तीरथ सिंह रावत


बंगाल चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला, मीडिया की गाड़ियों पर भी पथराव