इंस्टेंट मैसेज के लिये व्हाट्सअप से ज्यादा लोकप्रिय फिलहाल कोई एप नहीं है। पिछले साल जुलाई के आंकड़ों की बात करें तो भारत में इसके यूजर्स की संख्या 40 करोड़ पहुंच गई थी और व्हाट्सअप के लिये भारत सबसे बड़ा बाजार है। व्हाट्सअप के द्वारा मैसेज, तस्वीरें बेहद आसानी से भेजी और प्राप्त की जा सकती हैं। आपको बता दें कि जब से ब्लू टिंक नोटिफिकेशन आया है, तबसे चीजों में काफी बदलाव आया है, या यूं कहा जा सकता है मुश्किलें बढ़ी हैं। दूसरों ने आपका मैसेज पढ़ा या नहीं पढ़ा यह जानने के लिए आपको ब्लूटिक ऑन रखनी होती है, लेकिन ऐसा करने पर आप दूसरों के व्हाट्सएप मैसेज को सीक्रेट तरीके से नहीं पढ़ सकते हैं।



अगर आप किसी मैसेज को पढ़ लेते हैं तो वह डबल ब्लू टिक बनकर स्क्रीन पर दिखेंगा, जो बताएगा कि आपका संदेश पढ़ लिया गया हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं किसी को पता न चले कि आप ने मैसेज पढ़ा या नहीं तो इसके भी कुछ टिप्स हैं। आज हम आपको यह टिप्स देने जा रहे हैं।


-सबसे पहले आपको अपने फोन पर व्हाट्सएप नोटिफिकेशन ऑन करनी होगी।


-किसी के द्वारा व्हाट्सएप मैसेज करने का इंतजार करें।


-जैसे ही कोई व्हाट्सएप मैसेज करे, तो उसे बिना स्वाईप किए, डिवाइस को अनलॉक करें।


-फोन पर आए व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ने के लिए देर तक प्रेस डाउन करें। इससे आप मैसेज को नोटिफिकेशन में ही पढ़ सकेंगे।


-इस ट्रिक को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि आप नोटिफिकेशन को पढ़ने से पहले स्वाइप ना करें।


-ध्यान रहे कि ये ट्रिक सिर्फ उन स्मार्टफोन पर काम करती है, जो एंड्रॉयड वर्जन 9.0 पर या उससे ऊपर और आईओएस 13 काम करते हैं।