क्रिसमस के पहले फूड विभाग अलर्ट, दुकानों-फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर लिए नमूने
क्रिसमस के त्योहार को देखते हुए खाद्य और औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर नमूने एकत्र किए हैं. नमूने फेल पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गोरखपुर: क्रिसमस के त्योहार को देखते हुए फूड विभाग की टीम भी अलर्ट मोड में आ गई है. फूड विभाग की टीम शहर और ग्रामीण इलाकों में भी छापेमारी कर केक बनाने वाली दुकानों-फैक्ट्रियों में नमूने एकत्र कर रही है. इसके साथ ही ये भी देखा जा रहा है कि वहां पर साफ-सफाई के साथ कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन हो रहा है कि नहीं हो रहा है. टीम की छोपमारी से हड़कंप मच गया. केक बनाने के स्थान पर गंदगी देखकर अधिकारियों ने फैक्ट्री मालिकों को साफ-सफाई रखने की चेतावनी भी दी है.
क्रिसमस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा और औषधि आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर फूड विभाग की टीम ने केक बनाने वाले कारखानों में छापेमारी की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने नगर निगम क्षेत्र के नंदानगर से झारखंडी क्षेत्र में केक बनाने वाली निर्माण इकाइयों पर छापेमारी की कार्रवाई कर नमूने एकत्र किए. कार्रवाई के दौरान निर्माण इकाई की गुणवत्ता केक और बेकरी उत्पादों के नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए प्रयोगशाला के लिए भेजा गया.
जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन टीमों को गठित किया गया
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन टीमों को गठित किया गया है. दो तहसील क्षेत्र के लिए और एक नगर निगम क्षेत्र के लिए है. टीम ने नंदानगर और झारखंडी में जांच की. जिसमें प्रथम दृष्टया केक में जो सामग्री मिलायी जा रही है, उसकी जांच हेतु नमूना संग्रह करके प्रयोगशाला में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रेश कुशवाहा, नरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे.
क्रिसमस के त्योहार को देखते हुए खाद्य और औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर नमूने एकत्र किए हैं. नमूने फेल पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए टीम ये सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ के सेवन से आम लोगों को किसी भी प्रकार से मुश्किलों में न पड़ना पड़े.
यह भी पढ़ें-
सीएम योगी का निर्देश- नए स्ट्रेन से प्रभावित देशों से आए सभी लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य
रायबरेली: एबीपी की खबर का असर, जर्जर पुल के मरम्मत का काम शुरू, पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण