UP News: मिलावटखोरी के खिलाफ उन्नाव में खाद्य विभाग का छापा, दुकान से इकट्ठा किए गए मिठाई के सैंपल, मचा हड़कंप
Unnao News: पर्व के मौके से मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है. सुनहरा मौका समझकर मिलावटखोर मिलावटी मिठाई बाजार में उतार देते हैं. खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों और मंडियों में अभियान चलाया.
![UP News: मिलावटखोरी के खिलाफ उन्नाव में खाद्य विभाग का छापा, दुकान से इकट्ठा किए गए मिठाई के सैंपल, मचा हड़कंप Food department raid against adulteration in Unnao ahead of Raksha Bandhan and Janmashtami ANN UP News: मिलावटखोरी के खिलाफ उन्नाव में खाद्य विभाग का छापा, दुकान से इकट्ठा किए गए मिठाई के सैंपल, मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/347a74733fd1d7dcf2f00f7de18720a51693390165999211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उन्नाव में मिलावटखोरी की आशंका पर खाद्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. टीम ने मिठाई दुकानों और खोया मंडी में छापेमारी की. छापेमारी की कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की गई. खाद्य विभाग की टीम ने रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर मिलावट की रोकथाम के लिए कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान 8 से ज्यादा दुकानों में सैंपल एकत्र किए गए. सैंपल में गड़बड़ी पाए जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट अरूणमणि तिवारी ने दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजूषा और सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ कई जगह एक साथ धावा बोल दिया. बताया जाता है कि उन्नाव में त्योहारों पर मिलावटखोरों की चांदी हो जाती है. मिठाई और खोया में मिलावट कर लाखों की कमाई करते हैं.
मिलावटखोरों की नहीं होगी खैर
त्योहार होने की वजह से मिठाई की मांग बढ़ जाती है. सुनहरा मौका समझकर मिलावटखोर मिलावटी मिठाई बाजार में उतार देते हैं. खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों और मंडियों में खाद्य सामग्री को चेक किया. दुकान से मिठाई के सैंपल इकट्ठा किए गए. ऊचगांव, बारा सगवर और बीघापुर में छापेमारी की कार्रवाई से हड़ंकप मच गया. टीम को देखकर मिलावटखोर ने मिठाई को छिपाने का प्रयास किया. मिलावट का शक होने पर टीम ने सैंपल इकट्टा कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की कार्रवाई में जुट गई.
चलाया गया छापेमारी अभियान
गड़बड़ी की रिपोर्ट मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सिटी मजिस्ट्रेट अरुणमणि तिवारी ने बताया कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी के त्योहार को देखते हुए कार्रवाई करने का निर्देश मिला है. मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने के लिए जनपद में तीन-चार टीम छापेमारी कर रही हैं. छापेमारी अभियान 25 अगस्त की तारीख से चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा. मिलावटी सामान की बाजार में बिक्री को उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य खिलवाड़ बताया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)