Aligarh News: अलीगढ़ में त्योहार को लेकर खाद्य विभाग पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है, विभागीय अधिकारी मिलवाटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. खाद्य विभाग की टीम अलग-अलग जगह पहुंचकर नमूने प्राप्त करती हुई नजर आ रही है. खाद्य विभाग टीम ने इस कार्रवाई के दौरान 11 जगहों से सैंपल कलेक्ट किये हैं. खाद्य विभाग की कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप है.
खाद्य विभाग की टीम ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर ही है जो चंद पैसों के लालच में आम जनता को मौत के मुंह में धकेलना का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त रवैया अपनाते हुआ नजर आ रहा है. छापेमारी के बाद जिले भर के खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदार सहमे नजर आ रहे हैं, जहां एक ओर पैदावार से ज्यादा दूध की खेप अलीगढ़ में देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर नकली देसी घी भी काफी मात्रा में अलीगढ़ में जगह-जगह बिकता हुआ नजर आ रहा है.बीते दिनों खाद्य विभाग ने नकली घी पर छापेमारी की थी, इस दौरान खाद्य विभाग ने नकली देसी घी सीज कर दिया था.
यहां हुई खाद्य विभाग की छापेमारी
वहीं अब खाद्य विभाग की रडार पर ऐसे दुकानदार हैं जो खाद्य पदार्थों में मिलावट करने का काम कर रहे है जिसको लेकर आज भी रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन (एफएसडीए) ने अभियान शुरू कर दिया है. शनिवार को जिले के अलग-अलग स्थानों से मिलावट की आशंका पर 11 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गए. इन्हें अब जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है.
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. डीएन यादव ने बताया कि स्वर्ण जयंती नगर से राधे स्वीट्स के यहां से बूंदी के लड्डू, तहसील कोल के जवां से मकबूल के यहां से घेवर, रामघाट रोड के रतन लाल से घेवर, एटा चुंगी के नागेश कुमार से खोया और ओंकार स्वीट्स से घेवर, प्रेम नगर धनीपुर में सांवरिया स्वीट्स से काजू बर्फी, हस्तपुर के अग्रवाल स्टोर से लाल मिर्च और सेवई, रामघाट रोड अतरौली के क्रीमी फीड्स से मिश्रित दूध, अवंतीबाई चौराहा अतरौली में बांके बिहारी स्वीट्स से घेवर तथा जमुनका के फजर मोहम्मद से खोया के नमूने लिए गए. वहीं दूसरी ओर खाद्य विभाग की जबरदस्त छापेमारी से जिले भर के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: रात में काशी की सड़क पर उतरे CM योगी, इन कामों का लिया जायाजा