Firozabad Raid: फिरोजाबाद के एक घर से मिला नेपाल में बना तेल व रिफाइंड, अवैध रूप से बेचा जा रहा था
Firozabad Raid: फिरोजाबाद में खाद्य विभाग ने नेपाल का बना तेल व रिफाइंड बरामद किया है. ये अवैध रूप से बेचा जा रहा था, जिसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं थी.
Firozabad Raid: दीपावली का त्यौहार नजदीक है, जिसको लेकर खाद्य विभाग की टीम छापेमारी अभियान चला रही है. आज खाद्य विभाग को सूचना मिली कि फिरोजाबाद के रामनगर में मुन्ना लाल गुप्ता के नाम से घर के अंदर एक सरसों का तेल रिफाइंड ऑयल बेचने का कार्य होलसेल में किया जा रहा था. जब यहां खाद्य विभाग की टीम पहुंची उसने घर का दरवाजा टीम को देखकर दरवाजा बंद कर लिया और कहने पर भी नहीं खोला, फिर टीम ने पुलिस को बुलाया तब पुलिस पुलिस ने फिर दरवाजा खुलवाया. अंदर काफी मात्रा में रिफाइंड और सरसों के तेल से भरे हुए तेल की टीन अंदर मिली और एक बेसमेंट भी था जिसमें यह गोरखधंधा चल रहा था. इस पूरी छापेमारी में अहम बात निकल कर यह आयी कि, नेपाल में मैन्युफैक्चरिंग किया जा रहा सरसों का तेल और रिफाइंड ऑयल बिहार की एक पार्टी द्वारा यहां पर भेज गया है, जिसका ना तो कोई बिल और ना ही कोई रजिस्ट्रेशन खाद्य विभाग अधिकारी को मिला.
नहीं था कोई रजिस्ट्रेशन
अधिकारियों का भी यह कहना है कि इनकी जो फर्म है इसका कोई ऐसा रजिस्ट्रेशन नहीं है. जिससे इतना माल बेच सकें. इनको नोटिस दिया गया है और सैंपल ले लिए हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य विभाग के अधिकारी का बयान
खाद्य विभाग के अधिकारी बीएफ कुशवाह ने बताया कि, त्योहार का समय नजदीक है, इसलिए अक्सर त्योहार पर मिलावट करने की बात सामने आती है. उसको लेकर हमें पता लगा था कि, रामनगर में स्टेट बैंक के बराबर एक घर में सरसों का तेल और रिफाइंड बेचा जा रहा है. घर के अंदर घुसने की कोशिश की तो घर का दरवाजा बंद कर लिया,और दरवाजा खोल नहीं रहे थे तो, मैंने पुलिस को बुलाया तब दरवाजा खोला तो अंदर देखा सरसों का तेल रिफाइंड की टीन काफी मात्रा में मिली. इनका एक बेसमेंट भी है उसमें भी काम हो रहा है. यह नेपाल में मैन्युफैक्चर किया हुआ है. सरसों का तेल रिफाइंड इनके यहां मिला है जिसका ना तो कोई बिल है न कोई भी रजिस्ट्रेशन.
ये भी पढ़ें
Lakhimpur Case: खालिस्तान कमांडो फोर्स की टीशर्ट पहनकर थार और फॉर्च्यूनर में आग लगाने वाला गिरफ्तार