UP News: योगी आदित्यनाथ सरकार ने हलाल होलोग्राम के इस्तेमाल को बैन कर दिया है. इसके बावजूद उन्नाव की काफी दुकानों पर टैग लगे उत्पाद चोरी छिपे शहर में बिक रहे हैं. इसको लेकर खाद्य विभाग की टीम ने शहर के करीब एक दर्जन से अधिक खाद्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की तो उनके हाथ सिर्फ हलाल टैग लगी हुई दाल हाथ लगीं. अफसरों ने दाल को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी.
जिले में हलाल प्रमाणित मुहर लगाकर बेचे जा रहे उत्पादों पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम ने शहर के सिविल लाइंस, शेखपुर, मोती नगर, नवाबगंज, शेखपुर के अलावा एक मिनी मार्ट में छापा मारा. मार्ट में गंभीरता से जांच हुई तो कुछ दालों के पैकेट में हलाल प्रमाणित टैग लगा मिला. इसी के बाद चार किलोग्राम पैकेट जब्त कर लिए गए. दाल के पैकेट गैर जिले की एक कंपनी के हैं, जिनकी मार्ट के अलावा कई दुकानों में बिक्री हो रही थी. अब दाल जब्त करते हुए विभाग ने कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी शुरू की है.
टैग लगे उत्पाद चोरी छिपे बिक रहे
आदेश के बाद भी जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन इस कार्रवाई पर ढुलमुल रवैया अपनाता रहा. प्रदेश में प्रतिबंधित किए गए हलाल का टैग लगे उत्पाद चोरी छिपे शहर में अभी भी बिक रहे हैं. लेकिन खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठानों में छापेमारी की तो उनके हाथ सिर्फ चार किलो दाल का पैकेट लगा.
दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
मंजुषा सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि हलाल लिखे उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान शुरू हो गया है. गठित टीम अपने-अपने क्षेत्रों में हलाल लिखे उत्पादों की जांच कर रही है. मंगलवार को एक रिटेल मार्ट में हलाल प्रमाणित दाल के पैकेट मिले हैं, जिन्हें टीम द्वारा जब्त कर लिया गया. अब कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Noida Police: फ्लिपकार्ट के लिफाफे से हो रही थी ड्रग्स की सप्लाई, BBA की छात्रा समेत 4 गिरफ्तार