Unnao: मिलावटी खोया को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी, मिठाई दुकानों से इकट्ठा किए सैंपल
Unnao News: उन्नाव में खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोया का शक होने पर मिल्क केक का नमूना लिया गया. अब विभाग के द्वारा इकट्ठा किए गए सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.
Unnao News: त्यौहारी सीजन में मिठाइयों की मांग बढ़ने के कारण मिलावटी खोया काफी मात्रा में बाजार में आने लगता है. इस मिलावटी खोया पर लगाम कसने के लिए उन्नाव शहर में सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव अरूणमणि तिवारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजूषा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. उन्नाव में कई स्थानों पर मिठाईयों की दुकान पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर सैंपल इकट्ठा किए. कचौड़ी गली, बाबूगंज, ऊचगांव और बीघापुर में नगर मजिस्ट्रेट टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए दूध बर्फी, बूंदी के लड्डू और मिल्क केक के सैंपल कलेक्ट किए गए.
वहीं बीघापुर, उन्नाव में भी खाद्य विभाग की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा मिलावट खोया का शक होने पर मिल्क केक का नमूना लिया गया. अब विभाग के द्वारा इकट्ठा किए गए सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. जांच में किसी सैंपल के फेल होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी. इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट अरुणमणि तिवारी ने बताया कि वर्तमान में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी त्यौहार है. शासन का निर्देश हैं इसी प्रकार से मिलावटी सामान ना बचा जाए. इसी को देखते हुए पूरे जिले में तीन-चार टीम छापेमारी कर रही हैं.
खाद्य विभाग की छापेमारी
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह अभियान 25 अगस्त से चलाया जा रहा है आगे भी यह अभियान चलता रहेगा. जिससे किसी भी प्रकार की मिलावटी सामान बाजार में ना बिके. किसी भी प्रकार की लोगों को खाने पीने से समस्या न होने पाए. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर मिलावटी सामान पाया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि मिठाई दुकानों व खोया मंडी में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान 8 से ज्यादा दुकानों में सैम्पल एकत्र किए हैं अगर सैंपल में गड़बड़ी पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: