Food Poisoning In Agra: आगरा में फूड पॉइजनिंग से बच्चों सहित 28 लोग बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती
UP News: आगरा में कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने के बाद 28 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, इनमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है, जन्माष्टमी के अवसर पर कुट्टू के आटे से बना व्यंजन खाने के बाद 28 लोगों की तबियत बिगड़ गई, इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए सभी 28 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में सभी का उपचार किया जा रहा है.
आगरा में अलग अलग क्षेत्र के 28 लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए जिन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमे बच्चे भी शामिल है. बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी पर्व पर व्रत के चलते लोगो ने कुट्टू के आटा के बने हुए व्यंजन खाए है जिससे फूड पॉइजनिंग हुई है. फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए लोगो को सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे है.
एक ही परिवार के 8 लोगों की बिगड़ी तबीयत
बताया गया कि जन्माष्टमी के पर्व पर व्रत के चलते कुट्टू के आटा से बने हुए व्यंजन को सभी ने खाया जिससे कुछ लोगों को उल्टी, घबराहट, बैचेनी जैसी परेशानी होनी लगी. बीमार होने वालों में बच्चे भी शामिल हैं, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आगरा फूड पॉइजनिंग की शिकार हुए लोग ट्रांस यमुना, कोतवाली और बजीरपुरा क्षेत्र के बताए जा रहे है.
फूड पॉइजनिंग का शिकार तो एक पूरा परिवार ही हो गया. परिवार के 8 सदस्य को फूड पॉइजनिंग के लक्षण होने पर तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे 5 बच्चे शामिल है . निजी अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए 5 बच्चे रिकवर हो गए जबकि 3 एडल्ड की तबियत खराब है , उम्मीद है 24 से 36 घंटे में रिवकर हो जायेंगे. कुट्टू के आटा के बने व्यंजन खाने से बॉबी हिट होने के कारण परेशानी और लक्षण दिखे है.
ये भी पढ़ें: मेरठ: अंधेरे में मना कान्हा का जन्मदिन, आधे शहर की बिजली रही गुल, अधिकारियों ने नहीं उठाए फोन