UP News: दीपावली से पहले उन्नाव (Unnao) में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खोया की बड़ी खेप बरामद की गई है. लगभग 5 क्विंटल खोया को रोडवेज बस से भेजा जा रहा था. जिला अभिहीत अधिकारी मंजूषा सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान चला रही है.


मिलावटखोरी के खिलाफ चल रहा अभियान


मंगलवार को अचलगंज थाना क्षेत्र में लोचा मार्ग पर एक रोडवेज बस की जांच की गई. जांच के क्रम में लगभग 5 क्विंटल खोया मिला. मिलावटखोरी की आशंका में पूछताछ के बाद टीम ने खोया को जब्त कर लिया है. बस में सवार यात्रियों ने खोया की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया. खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग खोया के मालिक का पता लगा रहा है. खोया की शुद्धता जांचने के लिए सैंपल को प्रयोगशाला भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


उन्नाव में रोडवेज बस से 5 क्विंटल खोया जब्त


जिला अभिहीत अधिकारी मंजूषा सिंह ने बताया कि मिलावटखोरी के खिलाफ  खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग आगे भी कार्रवाई को जारी रखेगा. बता दें कि त्योहारों पर मिलावटखोरों की चांदी हो जाती है. मिठाई के लिए खोया और मावा की मांग बढ़ने से मिलावटखोर मिलावटी सामग्री की सप्लाई दुकानदारों को करते हैं. मिलावटी मिठाइयां सेहत के लिए हानिकारक होती हैं. मोटी कमाई की लालच में मिलावटखोरों को लोगों की सेहत से मतलब नहीं होता. जिला अभिहीत अधिकारी मंजूषा सिंह ने बताया कि त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग मिलावटखोरी के खिलाफ सतर्क रहता है. 


Hardoi News: छात्रा के शरीर पर उभर रहे 'राम और राधे' नाम के शब्द, निशान देख डॉक्टर भी हुए हैरान