मसूरी: मसूरी में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा मसूरी में राशन की दुकानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं, उपभोक्ताओं को दिए जा रहे गेहूं, चावल और दाल को चेक किया गया, जो सही पाए गए. खाद्य आपूर्ति अधिकारी विवेक साह द्वारा सभी राशन विक्रेताओं को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को राशन देने में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए. वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के राशन को हर हाल में उपभोक्ताओं को दिये जाने के निर्देश दिये गए. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी राशन विक्रेता की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जांच कर शिकायत सही पाये जाने पर राशन विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


सघन चेकिंग अभियान


पत्रकारों से बात करते हुए विवेक साह ने कहा कि, खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा लगातार पूरे प्रदेश में राशन की दुकानों में समय-समय पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर राशन की गुणवत्ता के साथ स्टॉक का निरीक्षण का रहा है. ऐसे में अगर किसी प्रकार की कोई अनियमितताएं पाई जाती है तो राशन विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, पिछले दिनों चावल की खराब गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर संज्ञान लेकर मसूरी के सभी राशन की दुकानों से खराब गुणवत्ता का चावल को गोदाम में वापस मंगवा लिया गया था, जिसके बदले अच्छे गुणवत्ता का चावल दिये गये. 


उन्होंने कहा कि, पीले और सफेद कार्ड के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना उपभोक्ताओं का समय-समय पर दी जा रही है. जिसको लेकर उनके द्वारा राशन उपभोक्ताओं से भी वार्ता की जा रही है. उन्होंने कहा कि, मसूरी में चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई है.


ये भी पढ़ें.


UP: रिटायर हो चुका कर्मचारी दफ्तर में संभाल रहा है जिम्मेदारी, अफसरों ने दी ये सफाई