नोएडा, एबीपी गंगा। नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे बेरोजगार युवाओं को विदेश में बेहतर नौकरी के सपने दिखाकर ठगों ने उनके सपनों में ही सेंधमारी कर डाली और उनका पासपोर्ट नगदी सब कुछ हड़प कर गायब हो गए। ठगी का शिकार हुए 45 युवा बेरोजगार अब पुलिस अधिकारियों और थाने के चक्कर काट रहे हैं, पुलिस ने उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पहुंचे आजमगढ़ निवासी मोहम्मद इसरार कहते हैं कि वे काफी समय से नौकरी की तलाश में थे। इस बीच उनकी पहचान आजमगढ़ निवासी मेहताब आलम से हुई। मेहताब ने बताया कि वह उनकी नौकरी कुवैत में लगा सकता है, क्योंकि उसके दिल्ली में कुछ ऐसे लोगों के साथ दोस्ती है, जो विदेशों में नौकरी लगाने का काम करते हैं।
मेहताब ने 80 हजार रुपए लेकर मोहम्मद इसरार से कुवैत में प्लम्बर की नौकरी लगवाने का वादा किया और कहा की 40 हजार रुपए सेलरी मिलेगी। मोहम्मद इसरार का पासपोर्ट भी ले लिया और 10 जून को नोएडा के सेक्टर-16 के ऑफिस पर बुलाया गया। जहां बड़ी संख्या में और भी लोग मौजूद थे। सबको प्लेन का ई-टिकट देकर कहा कि जल्द ही सभी को एयरपोर्ट पर बुलाया जाएगा। एयरपोर्ट पहुंचने पर पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है।
मोहम्मद इसरार इस ठगी का शिकार होने वाले अकेले नहीं है। ठगों ने इस प्रकार से देश के दूसरे राज्यों के बेरोजगार 45 युवाओं को भी अपना शिकार बनाया है और कुवैत, सिंगापूर व रशिया भेजने का वादा किया था। दूसरे पीड़ितों ने बताया कि मेहताब ने उन सभी को 17 अगस्त की रात दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाया था। उसने कहा था कि यहां से कुवैत के लिए उनकी फ्लाइट है। सभी 45 लोग 17 अगस्त की शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए। यहां उन्हें आरोपी नहीं मिला। जब उसके मोबाइल नंबर पर कॉल की, तो वह बंद मिला। जब कॉल मिला तो उन्हें धमकी दी गई कि हमारी पहुंच ऊपर तक है। तुम सबको आतंकवादी बनाकर जेल में सड़ा देंगे।
ये सभी 17 अगस्त से लगातार कोतवाली के चक्कर काट रहे है। अब जब वे एसएसपी से मिले, तब उनकी शिकायत दर्जकर पुलिस ने इस मामले जांच शुरू कर दी है। इन युवाओं का कहना है कि बेरोजगार होने से उनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है, ऊपर से ब्याज, जमीन गिरवीरख कर पैसो का इंतजाम किया। इस ठगी के कारण वो पूरी तरह से बर्बाद हो चुके है।
यह भी पढ़ें:
सेल्फी का जुनून कुछ इस तरह की हम मौत में भी मुस्कान ढूढ़ते है! उफान पर यमुना और..
विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी, जांच में जुटी पुलिस
नोएडा: बड़ी बहन से झगड़े के बाद नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस