नई दिल्ली, एबीपी गंगा। सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म इंशाअल्लाह अब ठंडे बस्ते में चली गई है। खबर है कि सलमान ने फिल्म को छोड़ दिया है और ऐसा करने के पीछे बॉलीवुड की दो हिरोइनें हैं। पहली बार सलमान खान और आलिया भट्ट एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले थे, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और सल्लू मियां के बीच तीखी नोंकझोंक की खबरों ने फिल्म पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। ऐसे में लगता है कि फैंस का आलिया और सलमान को साथ देखने को सपना पूरा नहीं होने वाला है।



सूत्रों की मानें, तो सलमान और संजय लीला भंसारी के बीच मनमुटाव चल रहा है, जिसका असर फिल्म पर देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि सलमान जरूरत से ज्यादा फिल्म के प्रोजेक्ट में दखलअंदाजी कर रहे थे, जो भंसाली को पंसद नहीं आ रह था। इनके बीच ये बात भी सामने आ रही है कि सलमान फिल्म में डेजी शाह और वलूशा डिसूजा को लाना चाहते थे, लेकिन इसके लिए भंसाली तैयार नहीं थे। यही सब वजह हैं कि इंशाअल्लाह अब अधर में लटक गई है।



हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भले ही इंशाअल्लाह को लेकर सलमान और भंसाली के बीच मनमुटाव हो रखा है, लेकिन इससे उनके पर्सनल रिलेशन में कोई असर नहीं पड़ा है। दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं। एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए सलमान ने कहा कि संजय अपनी फिल्मों के साथ कभी गद्दारी नहीं करते हैं। मैं चाहता हूं कि वो ऐसी फिल्म बनाएं, जो वो बनाना चाहते हैं। मेरे दिल में संजय के लिए कुछ भी नहीं बदला है। मैं संजय की मां और बहन से भी बहुत क्लोज हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले वक्त में हम एक साथ जरूर काम करेंगे...इंशाअल्लाह।


यह भी पढ़ें:


हिमेश से गाने के लिए फीस लेने से रानू मंडल का इनकार!


अक्षय को दंबग खान का मैसेज, ट्वीट कर कहा-मेरे बारे में मत सोचो; ईद पर....

इस बार Bigg Boss के घर के मेहमान हो सकते हैं सलमान के ये खास दोस्त