एक्सप्लोरर
Advertisement
मंदिर निर्माण के लिए इस शख्स ने दान की 'जय श्रीराम' लिखी चांदी की ईंट, एक अप्रैल से आप भी कर करेंगे दान
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हैदराबाद के निवासी छल्ला श्रीनिवास शर्मा ने 'जय श्रीराम' लिखी चांदी की ईंट दान दी है। आप भी एक अप्रैल से मंदिर के लिए दान दे सकेंगे।
अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हैदराबाद के निवासी छल्ला श्रीनिवास शर्मा ने राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों को 2 किलो की चांदी की ईंट दान की है। अभी वो मंदिर निर्माण के लिए 34 और चांदी की ईंट दान करेंगे। बता दें कि शर्मा पवन कुमार फाउंडेशन के मालिक भी हैं।
34 और चांदी की ईंट करेंगे दान
अयोध्या के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व ट्रस्ट के सदस्य अनुज झा, बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉ. अनिल शर्मा ने चांदी की ईंट के चांद को मंजूर किया है। चांदी की ईंट दान देने वाले छल्ला श्रीनिवास ने कहा कि यह उन्होंने खुद बनाई है और अभी वह 34 चांदी की ईंटें और दान करेंगे।
मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू
वहीं, ट्रस्ट के सदस्य व जिला अधिकारी अनुज झा ने कहा कि जल्द ही ट्रस्ट अपने बैंक खाते को सार्वजनिक करेगा, जिससे लोग राम मंदिर निर्माण के लिए दान दे सकेंगे। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गर्भ गृह से रामलला को 25 मार्च को अस्थाई फाइबर के मंदिर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
एक अप्रैल से मंदिर निर्माण के लिए कर सकेंगे दान
बता दें कि नए वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से राम मंदिर निर्माण के लिए देश-दुनिया के श्रद्धालु आर्थिक दान कर सकेंगे। वहीं, ट्रस्ट ने अयोध्या में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में में जीरो बैलेंस पर अकाउंट भी खुलवा दिया है। इसके साथ ही, ट्रस्ट की अर्जी पर आयकर विभाग ने आयकर कानून की धारा 10(23 सी) 5 के अंतर्गत श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास का पंजीकरण किया है, जिसके चलते दान की राशि में पूरी कर छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion