लखनऊ: केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल के बीच एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. उन्होंने प्रियंका गांधी, ओम प्रकाश राजभर से लेकर बीजेपी के सामने जो चुनौतियां को लेकर सवालों के जवाब दिए. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमने पहले भी तीन बार रिजल्ट अपने खाते में लिया है, अभी जो दावे किए जा रहे हैं यह सब खारिज हो जाएंगे.


अनुप्रिया पटेल ने कहा, ''मुझे खुशी है कि आखिरकार ओमप्रकाश राजभर कहीं पर पहुंच गए हैं. क्योंकि उत्तर प्रदेश के नेता समझ नहीं पा रहे थे कि वह कहां रहेंगे उनकी अपनी ताकत. हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल का गठबंधन एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहा है.''


उन्होंने कहा, ''यह चौथी बार है जब ऐसा कहा जा रहा है कि हमारे गठबंधन के सामने बड़ी चुनौती है लेकिन हमने 3 बार रिजल्ट अपने खाते में लिया है यह जो दावे और बातें की जा रही है यह आगामी विधानसभा चुनाव में भी खारिज हो जाएंगे.''


प्रियंका गांधी को लेकर पूछे गए सवाल अनुप्रिया ने कहा, ''प्रियंका का यूपी में संघर्ष लोकतंत्र के लिए एक बेहतर बात है. कांग्रेस पार्टी संगठन के रूप में काफी कमजोर है. प्रियंका जिस तरह आकर संघर्ष कर रही है उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.''


उन्होंने कहा, "'अपना दिल को मजबूत करने की भरसक कोशिश की जा रही है और 200 विधानसभा में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के लोगों को जिम्मेदारियां भी दे दी गई है. प्रभारी बना दिया गया है संगठन में तेजी से काम हो रहा है हमारी पार्टी की भी अपेक्षाएं हैं. सीटों पर चर्चा साथ में बैठकर करेंगे बेहतर परिणाम की उम्मीद पर हम बैठकर चर्चा करेंगे.'' 


ये भी पढ़ें:


यूपी: सीएम योगी का विरोधियों पर हमला, कहा- ‘राम द्रोहियों’ से जितनी ही दूरी रहेगी, भविष्य उतना ही उज्‍ज्‍वल होगा'


Uttar Pradesh: धान नहीं बिका तो किसान ने फसल में लगा दी आग, वरुण गांधी ने उठाया सवाल