वाराणसी, एबीपी गंगा: वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर मंलगवार को थाईलैंड की रहने वाली एक महिला के पास 34 लाख रुपये की अलग-अलग देशों की करेंसी बरामद हुई है। कस्‍टम अधिकारियों ने करेंसी को कब्‍जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


अधिकारियों को दी जानकारी


थाईलैंड की सुकन्‍या जुनसिंग इंडिगो एयरलाइंस के विमान से दिल्‍ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची थीं। उन्‍हें इंडिगो के ही विमान 69E7 से बैंकॉक जाना था। दिल्‍ली एयरपोर्ट की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को धता बताते हुए सुकन्‍या कई देशों की करीब 34 लाख की करेंसी लेकर वाराणसी पहुंची थीं। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान ने चेकिंग की तो उनके पास बड़ी रकम देख इस बारे में अधिकारियों को जानकारी दी।


कहां से मिली धनराशि


सीआईएसएफ अधिकारियों ने प्रांरभिक पूछताछ के बाद महिला को कस्‍टम विभाग के हवाले कर दिया। कस्‍टम अधिकारी मुख्‍य टर्मिनल भवन में सुकन्‍या जुनसिंग से पूछता की। फिलहाल यह पता नहीं चल सका था कि इतनी बड़ी धनराशि महिला को कहां से मिली।