अमरोहा: युवक के पास मिली विदेशी करेंसी, पूछताछ में सामने आई हवाला की बड़ी रकम
अमरोहा में नेशनल हाईवे पर एक युवक के पास से हवाला की बड़ी रकम बरामद की गई. जानकारी के मुताबिक रकम विदेशी करेंसी है. पूछताछ में हवाला की रकम की बात सामने आई है. जांच एजेंसियों के भी कान खड़े हो गये हैं.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद की गजरौला थाना पुलिस ने हवाला की बड़ी रकम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई हैं, और अब ये जानने की कोशिश की जा रही है कि मुरादाबाद के इस युवक से मिली बड़ी रकम के तार पश्चिमी यूपी में किस किस से जुड़े हैं.
सामने आई हवाला की रकम
आपको बता दें कि अमरोहा जनपद की गजरौला थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुरादाबाद निवासी एक युवक को विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है. उसके पास कुल भारतीय कीमत के 15 लाख 65 हजार 774 रुपये और भारतीय मुद्रा की चालीस लाख के करीब करेंसी के साथ गिफ्तार किया है. एक कार सवार हाईवे से विदेशी करेंसी को अवैध तरीके से दिल्ली लेकर जा रहा था. जानकारी पर पुलिस ने नेशनल हाईवे से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग शुरू की.
तलाश के दौरान बरामद हुई विदेशी करेंसी
संबंधित कार को रोकते हुए तलाश ली. कार में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी करेंसी बरामद हुई. चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश कर रहे आरोपी कार चालक को भी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और थाने ले आई. इस मामले की जानकारी होने पर एटीएस की टीम भी थाने पहुंची. आरोपी से पूछताछ शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया, पकड़ा गया आरोपी मुरादाबाद के मोहल्ला कंजरी सराय का निवासी रोहित यादव है. उसके पास से भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 49 लाख 67 हजार रुपये की भारतीय और तीन विदेशी करेंसी बरामद हुई है. पूछताछ की जा रही है. फिलहाल जांच के आधार पर हवाला करेंसी निकल कर आई है. अभी तक किसी भी करेंसी के कागजात दिखाने कोई नहीं आया है, जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें.
मथुरा: जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर, प्रशासन पर उठे सवाल