प्रयागराज: प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र सदेरपुर में बिगड़ैल हाथी को काबू में कर लिया गया है. एबीपी गंगा पर इस संबंध में खबर चलाये जाने के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ. कानपुर, आगरा और मथुरा से आई वन विभाग की टीम ने बिगड़े हाथी को रेस्क्यू कर काबू में कर लिया. वन विभाग ने चारों पैरों में सकड़े से जकड़ कर हाथी का काबू में किया. फिलहाल हाथी को एक सप्ताह तक उसी गांव में रखकर उसका इलाज किया जाएगा.


आपको बता दें कि रविवार शाम को हाथी अचानक से बिगड़ गया और इधर-उधर भागने लगा. यही नहीं, एक बुजुर्ग को सूंड़ से उटाकर पटक दिया. जिसकी वजह से वृद्ध की मौत हो गई थी. इसके अलावा गांव भर में दर्जनों बिजली के पोल, कई घरों के छप्पर और गाड़ियों को भी लगातार निशाना बना रहा था. दो दो दिनों तक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया था. ग्रामीण हाथी के खौफ से घरों में कैद होने को मजबूर हुए थे.


जानकारी के मुताबिक, ये हाथी समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल के परिवार का बताया जा रहा है. बहरहाल हाथी को नियंत्रित करने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है.