उधमसिंह नगर. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण वन विभाग के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है. जनपद में अतिक्रमणकारियों ने ना सिर्फ वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया है, बल्कि उस पर खेती भी की जा रही है. वन विभाग ने रविवार को नानकमत्ता में 25 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से बचाते हुए उस पर प्लांटेशन की कार्रवाई की.
तराई पूर्वी वन प्रभाग की दक्षिणी जोलसाल वन रेंज इलाके में वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट के नेतृत्व में विभाग की टीम ने 25 हेक्टेयर वन भूमि पर कब्जा वापस लिया. इस दौरान जमीन पर हुई अवैध खेती को नष्ट कर दिया गया.
इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी ने भट्ट ने बताया कि जोलसाल वन क्षेत्र में पूर्व में भी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा एक ट्रैक्टर को सीज कर बड़ी कार्यवाही की गई थी. इसी के चलते उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सूचना पर वन क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण को उपकरणों से खाई खोदकर किये गए अतिक्रमण को वन भूमि से हटाया गया. वन भूमि ने चेतावनी देते हुए बताया कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होने दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: