Uttarakhand Forest Department Meeting: देहरादून (Dehradun) में वन विभाग (Forest Department) की महत्वपूर्ण बैठक में विभाग के अधिकारियों ने विभाग की खूब फजीहत कराई. इस बैठक में भारत सरकार (Indian Government) के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक वन विभाग के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर थी. दरअसल, हुआ ये कि बैठक में कवरेज के लिए पत्रकारों (Journalists) को निमंत्रण दिया गया था. कवरेज के दौरान पत्रकार बैठक सभागार में मौजूद थे. जैसे ही पत्रकार वीडियो कवरेज करने लगे वन विभाग के एक बड़े अधिकारी ने कवरेज कर रहे पत्रकार को कवरेज करने से मना कर दिया. 


मंत्री भी रह गए हैरान 
अधिकारी कवरेज कर रहे पत्रकारों को मना करने तक ही सीमित नहीं रहे. अधिकारी ने ये भी कहा कि यहां इनको किसने बुलाया है. अधिकारी की ये बातें सुनकर मंत्री हरक सिंह रावत भी हैरान रह गए. क्योंकि, सभी पत्रकारों को वन विभाग ने अधिकृत तौर पर संदेश भेजकर बुलाया था. अधिकारी का इस तरह के व्यवहार को देखकर सभी पत्रकार सभागार से वापस आ गए.


अधिकारियों की बड़ी गलती है
अधिकारी के इस रवैये को खुद मंत्री हरक सिंह रावत भी गलत मान रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि ये अधिकारियों की गलती है. मीडिया के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए क्योंकि जिस महत्वपूर्ण बैठक के लिए मीडिया को बुलाया गया था उसकी जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी. हरक सिंह रावत ने कहा कि ये विभाग के अधिकारियों की बहुत बड़ी गलती है. 



ये भी पढ़ें: 


UP Politics: RSS की तरह काम करने में जुटी कांग्रेस, पार्टी ऐसे देगी भाजपा के आरोपों का जवाब 


UP Elections 2022: मंत्री ने विरोधियों पर किए तीखे हमले किए, समझाया प्रबुद्ध वर्ग का असली मतलब