उत्तराखंड: शाम होते ही पौड़ी में गुलदार के डर से घरों में बंद हो जाते हैं लोग, कई लोगों पर कर चुका है हमला
पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल में गुलदार का खौफ देखने को मिल रहा है. यहां शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. गुलदार को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं.
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. पोखड़ा क्षेत्र के बाद अब चौबट्टाखाल इलाके में भी गुलदार ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है. आए दिन गुलदार ग्रामीणों पर हमला करता रहता है. गुलदार के हमले का ताजा मामला गडोली गांव का है. गांव के एक युवक पर गुलदार ने हमला बोल दिया. युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि, गुलदार के हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया है. उसके शरीर पर जख्म के निशान हैं.
वहीं, गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है. गुलदार का खौफ इतना है कि शाम ढलते ही ग्रामीण घरों में दुबक रहे हैं. गुलदार के भय के कारण पशुचारकों ने भी जंगल से पशुओं के लिये चारा लाना बंद कर दिया है. क्षेत्रीय जनता की माने तो गुलदार के हमले होने के बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उनका हाल जानने तक की जहमत नहीं उठा रहे हैं. इसके साथ ही प्रशासन पर भी ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
गुलदार को पकड़ने की कोशिशें शुरू
आंतक का प्रयाय बने गुलदार को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिये गये हैं, लेकिन शातिर गुलदार वन विभाग के हाथ नहीं आ रहा है. गुलदार को पकड़ने के लिये उन सभी क्षेत्रों में वन कर्मियों की गश्त को बढ़ा दिया गया है. कई जगह पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने के प्रयास भी किये जा रहे हैं. गुलदार के आये दिन हमले की खबरों के बाद जिलाधिकारी ने वन विभाग को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: