मेरठ, एबीपी गंगा। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार वन दारोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई। दारोगा मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के वन विभाग में तैनात था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम को भेज दिया।


सरधना थाना क्षेत्र के गांव खिवाई के मूल निवासी 41 वर्षीय धर्मवीर पुत्र पलटू वन विभाग में दारोगा थे। वे अपनी पत्नी रेखा, बेटा गौरव, बेटी सोनम और शालू के साथ कंकरखेड़ा की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे। दारोगा संजय वन स्थित दफ्तर में बैठते थे मगर उनकी तैनाती रोहटा और जानी रेंज में थी।


शुक्रवार रात करीब आठ बजे धर्मवीर अपने घर कंकरखेड़ा जा रहे थे कि बड़ौत रोड पर हाईवे फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। अनियंत्रित हो धर्मवीर सड़क पर गिरे, तभी पीछे से आ रही क्रेन की चपेट में आने पर धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई।



हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और मृतक की जेब से निकले आई कार्ड व मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर वन विभाग के अधिकारी और परिजनों को सूचना दी गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।