Afzal Ansari News: गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद रहे अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिली है. गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की कोर्ट से सजा पाए अफजल अंसारी को कोर्ट ने जमानत तो दे दी थी, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई थी. इसके खिलाफ अफजाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. जिसमें अफजाल अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है.


बड़े भाई ने जताई खुशी


अफजाल अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक शिवकतउल्लाह अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को न्याय की जीत बताया और खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सांसदी बहाल की है और जितना मीडिया से खबरें मिल रही हैं, यह चुनाव भी लड़ सकेंगे.


उन्होंने कहा कि हम जो भी सांसद निधि से विकास परियोजनाएं लंबित थीं, उसे हम पूरा करेंगे. हालांकि शिवकतउल्लाह अंसारी ने ये माना कि समय बहुत कम बचा है लेकिन बावजूद उसके हम अधिकारियों से सहयोग लेकर परियोजनाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे.


लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अफजाल अंसारी 


उन्होंने कहा कि यूं तो अफजाल अंसारी बहुजन समाज पार्टी से सांसद हैं और आगे भी 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी मौका देगी तो वह अपनी किस्मत आजमाएंगे. फिर उन्होंने आगे कहा कि अफजाल अंसारी बसपा से लड़ेंगे या किसी अन्य दल से लड़ेंगे यह इंडिया गठबंधन की स्थिति स्पष्ट होने के बाद जिनके हिस्से में जो सीट आएगी, वहां से प्रत्याशी तय किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के बारे में चिंता व्यक्त की.


शिवकतउल्लाह ने की मुख्तार अंसारी की सुरक्षा की मांग


उन्होंने मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था लेकर कहा है कि मुख्तार के छोटे बेटे ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है, उसमें सुप्रीम कोर्ट ने रिट में संशोधन करके याचिका दाखिल करने की बात कही है. जिसमें हमारी मांग है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था और उनकी सलामती के लिए मुकम्मल व्यवस्था की जाए या उन्हें उत्तर प्रदेश से बाहर किसी ऐसी जगह भेजा जाए जहां पर उनको सुरक्षा मिल सके.


ये भी पढे़ं:


Kushinagar News: कुशीनगर में रिश्वत नहीं देने पर पुलिसकर्मियों ने JCB चालक को पीटा, हेड कांस्टेबल निलंबित