प्रयागराज. माफिया घोषित किये गए पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मुख्तार पर तेजी से कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. दरअसल, मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी की बांदा जेल शिफ्ट किये जाने और आगे के बारे में प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा निर्णय लिए जाने का जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते सुनाया था, उसकी कॉपी औपचारिक तौर पर प्रयागराज कोर्ट में पहुंच गई है. ऐसे में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को कभी भी यूपी की जेल शिफ्ट किया जा सकता है.


स्पेशल कोर्ट के जज इस आदेश के आधार पर कभी भी फैसला ले सकते हैं. जज या तो 1-2 दिन में इस पर फैसला ले सकते हैं या फिर मुख्तार के बांदा जेल में पहुंचने का इंतजार कर सकते हैं. वह सीधे तौर पर भी फैसला सुना सकते हैं या फिर अभियोजन यानी सरकारी पक्ष और मुख्तार अंसारी के वकील से उनकी राय भी ले सकते हैं. स्पेशल जज सरकारी वकील और मुख्तार के वकील से उनकी राय भी ले सकते हैं. मुख्तार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में ही रखे जाने की उम्मीद ज्यादा है.


पंजाब की जेल में बंद है मुख्तार अंसारी
बता दें कि मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने पति को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाने के दौरान उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का आदेश देने की गुहार लगाई. अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में कहा कि उनके पति एक मामले में चश्मदीद गवाह हैं जिसमें बीजेपी के विधान परिषद सदस्य माफिया बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह अभियुक्त हैं.


ये भी पढ़ें:



मुख्तार अंसारी पर योगी के मंत्री का हमला, कहा- बकरे की अम्मा बहुत दिनों तक खैर नहीं मना पाएगी


Panchayat Election: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 307 जिला पंचायत सदस्यों के नाम का ऐलान