UP Election 2022: यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने मुस्लिम आबादी वाली कानपुर की तीनों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आर्य नगर सीसामऊ और कैंट के प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है जिसके बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में वार पलटवार हो रहा है. वहीं कानपुर कैंट सीट से मौजूदा जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोइनुद्दीन को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है. जिसके बाद बगावत के सुर और तेज हो गए हैं. बता दें कि एमआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर प्रत्याशी चयन में मनमर्जी का आरोप लगाया है.


नासिर खान की जगह मोइनुद्दीन बने प्रत्याशी


वहीं पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नासिर खान ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे कहा था कि जो भी वर्तमान अध्यक्ष होगा वो चुनाव नहीं लड़ेगा और इसीलिए उन्होंने पिछले साल मार्च महीने में जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब पार्टी ने जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन को ही कैंट से प्रत्याशी बना दिया है. वो बार-बार पार्टी आलाकमान से अपना कसूर पूछ रहे हैं.


मार्च 2021 में मोइनुद्दीन को बनाया गया जिला अध्यक्ष


नासिर की मानें तो कानपुर में पार्टी प्रमुख की जाजमऊ और चुन्नीगंज में हुई सभाओं में भीड़ के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को कैंट से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी. इस पर नेताओं ने कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए कोई भी अपनी एक सीट छोड़ सकता है. नासिर दावेदार कानपुर कैंट से थे जिन्होंने 1 साल पहले ही पार्टी में कैंट सीट से आवेदन कर दिया था. उन्हें चुनाव लड़ने की बात कहकर जिलाध्यक्ष छोड़ने को कहा गया था जिसका उन्होंने पालन किया और मार्च 2021 में मोइनुद्दीन को जिला अध्यक्ष बनाया गया. हालांकि मोइनुद्दीन इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते.


नासिर ने लगाए पार्टी पर वादाखिलाफी के आरोप


नासिर का आरोप है कि उनका टिकट काटकर मोइनुद्दीन का टिकट फाइनल कर वादाखिलाफी का काम किया गया है. हालांकि वो पार्टी के साथ रहने की बात भी कह रहे हैं. पार्टी के तमाम अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने आवेदन दिए थे. लेकिन सबकी प्रत्याशिता खारिज होने से उनमें भारी नाराजगी है. सीतामऊ विधानसभा से पार्टी ने अलाउद्दीन को उम्मीद्वार बनाया है. बताया जा रहा है कि ये पार्टी के सदस्य भी नहीं है पैराशूट कैंडिडेट को पार्टी ने टिकट दिया है जिसका विरोध हो रहा है. हालांकि अलाउद्दीन का कहना है कि पैराशूट का मतलब आसमान से आने वाला और आसमान से तो फरिश्ते आते हैं. वहीं सवाल इसलिए भी ज्यादा उठ रहे हैं क्योंकि पार्टी ने नगर अध्यक्ष दिलदार गाजी को आर्यनगर से मैदान में उतार दिया है जो उस बात की मुखलफत करता है कि वर्तमान अध्यक्ष को पार्टी चुनाव नहीं लड़ाएगी.


कहा जा रहा है कि जब अध्यक्षों के चुनाव लड़ने पर पाबंदी थी तो दोनों नगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को प्रत्याशी क्यों बनाया गया. चर्चा ये भी है कि एमआईएम महिला विंग की रिया सिद्दीकी भी सीसामऊ से टिकट की दावेदारी कर रही थीं लेकिन उनका टिकट कट गया और अब वो सपा के नेताओं के संपर्क में हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आगरा की फतेहाबाद सीट पर दिलचस्प है मुकाबला, सपा उम्मीदवार रुपाली दीक्षित ने कही ये बात


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के ज़रिये किया समाजवादी कैंटीन का प्रचार, कहा- मिलेगी गरीब, श्रमिकों और बेघरों को सहायता