Balrampur News: यूपी में पूर्वांचल की सियासत में बड़ी दखल रखने वाले पूर्व बाहुबली सांसद रिजवान जहीर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. 17 सालों बाद उन्होंने फिर से सपा का दामन थाम कर घर वापसी की है. रिजवान जहीर तुलसीपुर विधानसभा सीट से 3 बार विधायक और 2 बार सांसद रह चुके है.
समाजवादी में शामिल होने के बाद अपने गृह जनपद बलरामपुर पहुंचे पूर्व सांसद रिजवान जहीर मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, 'मुझे समाजवादी पार्टी में बुलाया गया था इसलिए मैं दोबारा सपा में शामिल हुआ हूं.' पत्रकारों द्वारा बुलाए जाने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं मैं ताकतवर हूं शायद इसलिए समाजवादी पार्टी ने मुझे बुलाया है.
उन्होंने कहा, 'सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनकी औलाद को मेरी जरूरत महसूस हुई, इसीलिए मुझे सपा में बुलाया गया.' उन्होंने खुद के रसूख को बताते हुए कहा कि 'मैं जिस दल में रहता हूं और उस दल की जब सरकार बनती है तो मैं उस दल को छोड़कर चला जाता हूं. चाहे वह बसपा रही हो या सपा.'
उन्होंने यह भी कहा 'जब बसपा सुप्रीमो मायावती श्रावस्ती को जिला घोषित करने आई थी तो मैंने उनसे बलरामपुर को जिला घोषित करवा लिया था. उसके बाद ही मैं मंच पर गया था.' उन्होंने खुद के बाहुबली होने पर कहा कि 'मैंने आज तक किसी की भी जमीन नहीं कब्जाई है ना ही अवैध वसूली की है. जब भी बीजेपी की सरकार आती है तब मुझ पर मुकदमे लिखे जाते हैं.' उन्होंने आगामी 2022 के चुनाव को लेकर कहा कि देवीपाटन मंडल की कुल 18 सीटों को जीतकर अखिलेश यादव को दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी जा रहे नवजोत सिद्धू के काफिले को रोककर पुलिस ने हिरासत में लिया