Nupur Sharma Statement on Bahraich: पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर जो बयान दिया है उसके बाद वो चर्चा में है. नूपुर शर्मा ने बुलंदशहर में आयोजित ब्राह्मण एकता सम्मेलन में रामगोपाल की मौत पर दुख जताया और कहा कि जिस तरह उनकी हत्या की गई मुझे बहुत कष्ट हुआ. मैं ढाई साल से इससे जूझ रही हूं. मैं घर से बाहर कदम रखती हूं तो मेरे माता-पिता को यह पता नहीं होता कि मैं घर वापस आऊंगी या नहीं. 


नूपुर शर्मा रविवार को बुलंदशहर में आयोजित ब्राह्मण एकता सम्मेलन में शामिल हुई थी. इस दौरान उन्होंने बहराइच हिंसा का जिक्र करते हुए लोगों से एकजुट रहने को कहा और रामगोपाल मिश्रा के आरोपियों पर योगी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सर तन से जुदा बोल-बोल कर गोपाल मिश्रा की बहराइच में निर्मम हत्या कर दी गई. 


'रामगोपाल मिश्रा की मौत से बहुत कष्ट हुआ'
पूर्व बीजेपी नेता ने रामगोपाल मिश्रा की मौत पर कहा कि बहराइच में जिस तरह से उनकी निर्मम हत्या की गई मुझे बहुत कष्ट हुआ. मैं ढाई साल से इससे जूझ रही हूं, वृष लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया जो आज में आपके सामने जीवित खड़ी हूं. आज जब मैं घर से बाहर कदम रखती हूं तो मेरे माता-पिता को यह पता नहीं होता कि मैं घर वापस आऊंगी या नहीं. 


इस दौरान ब्राह्मण समाज ने भी सीएम योगी का समर्थन किया और प्रदेश में विप्र कल्याण बोर्ड की मांग की. इस सम्मेलन में हिमाचल के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला, राजस्थान के पूर्व गवर्नर कलराज मिश्र, सांसद डॉ महेश शर्मा समेत ब्राह्मण समाज के तमाम नेता मौजूद थे. 


हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला ने भी इस दौरान ब्राह्मण समाज को एकजुट रहने की सलाह दी. इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनकर जोरदार स्वागत किया. इस सम्मेलन ने हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए थे. ये आयोजन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित किया गया था.  बता दें कि नूपुर शर्मा ने मोहम्मद पैंगबर को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनका कड़ा विरोध देखने को मिला था. 


बहराइच हिंसा पर रामगोपाल मिश्रा से जुड़े बयान पर नूपुर शर्मा ने मांगी माफी, कहा- 'जो सुना था..'