UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है. पूरे प्रदेश में इसका जश्न मनाया जा रहा है. जीते हुए नेताओं की खुशी का तो ठिकाना नहीं लेकिन भदोही (Badhohi) के औराई सुरक्षित सीट (Aurai Seat) से पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता दीनानाथ भास्कर (Dinanath Bhaskar) अपनी जीत से ज्यादा खुश नहीं हैं. ये बात आपको भले ही हैरान करे लेकिन हकीकत तो ये है कि वो इन चुनावों में मामूली अंतर से मिली जीत को लेकर खुश नहीं है. इसके लिए उन्होंने स्थानीय नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई.

 

स्थानीय नेताओं पर भितरघात का आरोप

दीनानाथ भास्कर ने यूपी में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी को जीत की बधाई दी लेकिन इसके साथ ही उन्होंने खुद को मामूली अंतर से मिली जीत के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर भितरघात का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उनकी पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के अंदर ही कुछ लोगों ने हराने की कोशिश की मगर दलितों ने उनका साथ दिया. दीनानाथ भास्कर इस बार 1647 मतों के अंतर से जीते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में उन्होंने 20 हजार के अंतर से चुनाव जीता था.

 

दीनानाथ भास्कर ने कही ये बात

उन्होंने दावा किया कि "हमने बहुत काम किया था और इस बार हमें पहले से ज्यादा वोटों से जीतने की उम्मीद थी, लेकिन दलित होने की वजह से उन्हें हराने की साजिश रची गई. अब सबसे हिसाब करूंगा, अब मुंह बंद कर बैठना कमजोर बनने के बराबर है, मैं सबको जवाब दूंगा."

 

UP Result 2022: जानिए कौन हैं पल्लवी पटेल? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर में दी है मात 

दीनानाथ भास्कर कभी कांशी राम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बहुजन समाज पार्टी की नींव रखने वाले और दलितों के बड़े चेहरे के तौर पर जाने जाते थे. लेकिन बाद में उनकी मायावती से दूरियां बढ़ने लगीं जिसके बाद उन्होंने बसपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली. 2017 के चुनाव में भाजपा से पहली बार टिकट मिलने पर लगभग 20 हजार वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की थी. आपको बता दें कि औराई सीट पर दीनानाथ भास्कर को 93691 वोट मिले तो सपा की अंजनी सरोज दूसरे नंबर पर रहीं उन्हें 92044 को वोट मिले. वहीं बसपा के कमला शंकर भारती 28413 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

 

ये भी पढें-