मेरठ: भाजपा के पूर्व विधायक का फायरिंग करते हुये वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल जांच जारी है. बीजेपी के हस्तिनापुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली ने दिवाली के मौके पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की. फायरिंग करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला मेरठ के गंगा नगर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता, हस्तिनापुर के पूर्व विधायक गोपाल काली ने अपने बेटे से फायरिंग का वीडियो भी बनवाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है और फिलहाल आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


30 नवंबर तक आतिशबाजी पर रोक


आपको बता दें कि, मेरठ में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 30 नवंबर तक आतिशबाजी पर रोक है. हस्तिनापुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली ने दीपावली पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने घर के बाहर फायरिंग की. पटाखों के बैन होने का बहाना लेकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे से फायरिंग करते हुए वीडियो बनवाया और उसे अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया.


पुलिस का कहना है कि आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही गिरफ्तारी भी की जाएगी.