वाराणसी: छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में पूर्व BJP विधायक की धुनाई, वीडियो वायरल
वाराणसी में छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
वाराणसी. यूपी के वाराणसी में एक छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक की जमकर पिटाई हुई है. मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र में 9 जनवरी का है. पूर्व विधायक के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. एक छात्रा ने कॉलेज के चेयरमैन और पूर्व विधायक पर छेड़खानी का आरोप लगाया. छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी.
गुस्साए परिजनों ने कॉलेज में घुसकर माया शंकर की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कई लोग माया शंकर के साथ पिटाई करते दिख रहे हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
Varanasi: Maya Shankar Pathak, a former BJP MLA, was beaten up by a group of people in Chaubepur area on January 9 for allegedly molesting a girl student of a college owned by him.
(Screenshots of viral video) pic.twitter.com/kgtQzuYiHJ — ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2021
बीजेपी नेता की सफाई मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेता ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा, "26 जनवरी के भाषण के दिन भाषण की तैयारी के लिए आठ दिन पहले एक छात्रा मेरे पास आई थी. मैंने छात्रा को ऐसा करने से मना कर दिया था. इसीलिए खास समुदाय के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. ये घटना राजनीति से प्रेरित है."
8 days back, the student came to me regarding a speech she was preparing for Jan 26. I shooed her away saying she can't do it. For that, some people belonging to a political party & a caste beat me up yesterday. It was politically motivated: Former MLA Maya Shankar Pathak (10.01) https://t.co/OH18yVJxi7 pic.twitter.com/b32T32UNlo
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2021
क्या बोली पुलिस वहीं, पिंडरा के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अभिषेक पांडे ने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो की सच्चाई का पता कर रही है. अभी तक हमें मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: