वाराणसी. यूपी के वाराणसी में एक छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक की जमकर पिटाई हुई है. मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र में 9 जनवरी का है. पूर्व विधायक के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. एक छात्रा ने कॉलेज के चेयरमैन और पूर्व विधायक पर छेड़खानी का आरोप लगाया. छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी.
गुस्साए परिजनों ने कॉलेज में घुसकर माया शंकर की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कई लोग माया शंकर के साथ पिटाई करते दिख रहे हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
बीजेपी नेता की सफाई
मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेता ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा, "26 जनवरी के भाषण के दिन भाषण की तैयारी के लिए आठ दिन पहले एक छात्रा मेरे पास आई थी. मैंने छात्रा को ऐसा करने से मना कर दिया था. इसीलिए खास समुदाय के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. ये घटना राजनीति से प्रेरित है."
क्या बोली पुलिस
वहीं, पिंडरा के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अभिषेक पांडे ने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो की सच्चाई का पता कर रही है. अभी तक हमें मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: