Meerapur Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. इस बीच यूपी की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बयान दिया है. भाजपा विधायक ने कहा कि अगर लॉरेंस बिश्नोई यूपी में होता तो उसे अब तक गोली लग लग जाती है. हालांकि इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से कहा कि तुम मुझे मरवाओगे क्या? उसे और मेरे पीछे लगा दो.
दरअसल सोमवार को पूर्व विधायक विक्रम सैनी मीरापुर विधानसभा पहुंचे थे जहां उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मिथिलेश पाल के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे बात करते हुए बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे उनके बारे में पता ही नहीं है. मैंने तो फिल्म ही देखनी छोड़ दी.
यूपी में होता तो लॉरेंस बिश्नोई को गोली लग जाती
इसके बाद जब धमकी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब वो सलमान जाने या लॉरेंस बिश्नोई या फिर पुलिस जानें. मुझे क्या मतलब है. इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 'मुझे मरवाओगे क्या तुम, मेरे पीछे और उसे लगा दो...' भाजपा नेता ने कहा कि- 'देखों यदि उत्तर प्रदेश में होता तो अब तक गोली लग जाती, अब वहां हैं तो वहां की पुलिस जानें..यहां हम जाने.
इससे पहले पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुंबुल राणा पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि सपा प्रत्याशी को वोट देने का मतलब है अपराध को बढ़ाना देना. सुंबुल राणा, क़ादिर राणा की पुत्रवधू हैं और वो एक गुंडा आदमी हैं. पता नहीं क़ादिर ने कितने लोगों को भट्टी में जला दिया. ऐसे शख़्स की पुत्रवधू को वोट देने का मतलब है समझो हम सीधे अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं. विक्रम सैनी ने इस दौरान एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया.
कानपुर: 1000 हजार करोड़ की जमीन कब्जा करने वाला गिरफ्तार, तीन महीने से था फरार