UP News: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. जिसमें गुरुवार को पार्टी ज्वाइन करने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया. इसपर अब पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में बड़ा दावा किया है.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने से सच सामने आ गया है. इनके जरिए मेरे खिलाफ, पार्टी के खिलाफ और पीएम मोदी के खिलाफ साजिश की गई. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जोड़ी ने हुड्डा को आगे करके षड्यंत्र किया है. इन लोगों ने बेटियों का इस्तेमाल किया.'
पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा, 'राजनीति के लिए बेटियों तक को नहीं छोड़ा है. विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस की लुटिया डुबा देंगे. मैंने दो साल पहले कहा था कि ये एक राजनीतिक साजिश है. इसमें कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपिंदर हुड्डा शामिल थे. पूरी स्क्रिप्ट लिखी गई, ये कोई खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है. कांग्रेस इस नाटक में शामिल थी.'
बागी सपा विधायक को हाईकोर्ट से राहत, याचिका खारिज, जानें क्या है मामला
मुझे कोई अफसोस नहीं- बृजभूषण
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी से भी पंजा फँसाकर हाथी मिलाया था विनेश फोगाट से अब राहुल गांधी भी बच रहे हैं, कहीं उनपर भी आरोप ना लगा दें कि मैं उस वक्त कुछ बोल नहीं पाई राहुल गांधी ने जबरदस्ती मुझे खिंच लिया. जाट राजनीति हमारे साथ है. मैंने कोई गलती नहीं की और मुझे कोई अफसोस नहीं है.'
बीजेपी नेता ने कहा, 'अब करीब दो साल बाद ये साफ हो गया है कि कांग्रेस इस नाटक में शामिल थी. मैंने 2012 में डब्ल्यूएफआई चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा को हराया था. इसी बात को लेकर उनमें खुन्नस थी. WFI पर कब्जा करने और बीजेपी पर हमला करने के लिए ये साजिश रची गई थी. मैं 1989 से भाजपा से जुड़ा हूं. मैं राम जन्मभूमि आंदोलन से भी जुड़ा था और इस दौरान मैं दो बार जेल भी गया हूं.'