UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर जमकर सियासत हो रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि मंगेश को उसकी जाति देखकर एनकाउंटर किया गया है. इस बीच बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह पुलिस एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रमोशन पाने के लिए एनकाउंटर हो रहे हैं ये सही नहीं है. 


बृज भूषण शरण सिंह ने पुलिस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अपनी प्रमोशन और पैसे के लिए एनकाउंटर किए जा किये जा रहे हैं, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं. अब कहीं माफिया बचे ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें शासन नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों की गलती है. 


एक जाति के एनकाउंटर पर कही ये बात
पूर्व सांसद ने इस दौरान अखिलेश यादव के जाति विशेष के एनकाउंटर वाले बयान पर जवाब दिया और इसे गलत बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश का आरोप सही नहीं एक जाति विशेष का एनकाउंटर नहीं, बल्कि ब्राह्मण, ठाकुर, भूमिहार सबके हो रहे हैं. उन्होंने सीएम योगी की बुलडोजर नीति को भी ग़लत बताया और कहा कि में इसका विरोधी हूं. पहले भी था.. आज भी हूं, बुल्डोज़र नीति से किसी का भला नहीं होता.


उन्होंने कहा कि लोकसभा में हम हारे मुझे पहले से पता था यही रिजल्ट होगा. उन्होंने कहा कि मैं अगर मुंह खोल दूंगा तो तूफान खड़ा हो जायेगा. हमसे गलतियां हुई है उन्हीं गलतियों की वजह से हम हारे हैं. इस हार में अधिकारियों का भी हाथ रहा है. उनकी कोई जवाबदेही थोड़े ही है उनको क्या करना है पार्टी हारे.. चाहें रहे या न रहे. 


दरअसल समाजवादी पार्टी लगातार सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न सिर्फ सरकार पर आरोपियों की जाति देखकर एनकाउंटर का आरोप लगाया बल्कि शुक्रवार शाम को मंगेश यादव के परिवार से बात भी की और भरोसा दिलाया कि वो उनके न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. सपा इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ गई है. जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरम है. 


प्रयागराज में बगैर मान्यता के संचालित हो रहे 5 स्कूलों पर एक्शन, प्रबंधकों से एक हफ्ते में जवाब तलब