Basti News: देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद बीजेपी का विधानसभा वार मतदाता अभिनंदन का कार्यक्रम जारी है. इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी दल झूठ का सहारा लेकर भी सरकार नहीं बना सके.


लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को यूपी से सबसे तगड़ा झटका लगा है. ऐसे में पार्टी आगामी 2027 के चुनाव में पार्टी को फिर से मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाए रखने के लिए बीजेपी द्वारा पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर विधानसभावार मतदाताओं का अभिनंदन समारोह का आयोजन कर रही है. 


पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर रही बीजेपी
इस समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किया जा रहा है. ताकि उन्होंने पार्टी में अपनी अहमियत का एहसास हो सके. भाजपा नेता अमृत कुमार वर्मा ने कहा है कि भले ही बीजेपी को इस बार सफलता नहीं मिली लेकिन, पार्टी अपने वोटरों को सहेजने में कोई कसर नही छोड़ना चाहती है. बस्ती में बीजेपी को 4 लाख 26 हजार वोट मिले. ऐसे में बीजेपी इस मतदाताओं को सम्मानित कर रही है. 




बस्ती में दो दिवस में प्रस्तावित यह कार्यक्रम 12 जुलाई को विधानसभा रुधौली के सल्टौआ ब्लाक सभागार में, कप्तानगंज में बभनान बाजार, हर्रैया में ब्लाक सभागार में संपन्न हुआ. 13 जुलाई को बस्ती सदर में अटल बिहारी प्रेक्षागृह बस्ती और महादेवा विधानसभा के शिक्षा शक्ति मैरेज हाल कुदरहा में होना है. इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी कहा कि हम बस्ती के उन तमाम मतदाताओं को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया. 


पूर्व सांसद ने कहा भारत लोकतांत्रिक देश है, यहां मतदाता ही सर्वोपरि है. मतदान से ही सरकारें बनती है. मतदाता ही तय करते हैं कि किस दल की सरकार देश और प्रदेश की उन्नति और विकास की गति को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलो पर पर हमला बोलते हुए कहा सपा और कांग्रेस ने संविधान के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम किया. भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने जो प्रदर्शन किया वह पूजनीय है. भितरघातियो से भी संगठन जल्द ही निपटेगी. 


इनपुट- शादाब


'यूपी में पार्टी की हालत खराब, केंद्रीय नेतृत्व दे दखल..', BJP विधायक के बयान से मचा घमासान