आगरा. यूपी के आगरा जिले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कुछ बदमाशों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद कार सवार बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


थाना सिकंदरा के अकबरा गांव निवासी राजवीर सिंह अछनेरा के 5 साल तक ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. राजवीर फतेहपुर सीकरी से पूर्व बसपा विधायक सूरज पाल के भतीजे भी हैं. बताया जा रहा है कि राजवीर सिंह जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम भी करते हैं. गुरुवार रात कुछ बदमाश सिल्वर एस्टेट कॉलोनी में आए और राजवीर पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार सवार हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गयी.


बदमाशों की तलाश में पुलिस


पूर्व विधायक सूरज पाल ने बताया कि राजवीर सिंह अपने साझीदार गोपाल भदौरिया और अशोक प्रधान के साथ कालोनी में बैठकर बातचीत कर रहे थे. उन्होंने NH अकबरा गांव रोड पर सिल्वर एस्टेट कॉलोनी की प्लॉटिंग की है. सूरज पाल के मुताबिक, अकबरा गांव का ही रिंकू कार से अपने कुछ साथियों के साथ आया और फायरिंग कर दी. राजवीर को चार गोली मारने के बाद वो फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


ये भी पढ़ें:



संभल: मेढ़ के विवाद में भिड़े ममेरे-फुफेरे भाई, फायरिंग में दोनों की मौत, तनाव के बाद फोर्स तैनात


मथुरा: कार में लिफ्ट देने के बहाने किशोरी के साथ गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार