UP News: पश्चिमी यूपी में बसपा को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. सहारनपुर से बीएसपी के सांसद रहे हाजी फजलुर्रहमान गुरुवार को सपा ज्वाइन करने वाले हैं. लखनऊ में दोपहर में वो सपा की साइकिल पर सवार हो जाएंगे. पूर्व बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान लखनऊ पहुंच गए हैं और आज सपा ज्वाइन कर लेंगे.


हाजी फजलुर्रहमान ने 2019 में बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और संसद  पहुंचने में कामयाब हो गए. उन्होंने बीजेपी के राघव लखनपाल और कांग्रेस के इमरान मसूद को चुनाव हराकर सबको चौका दिया था. हालांकि इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से इमरान मसूद सांसद बन गए हैं. अचानक से हाजी फजलुर्रहमान का सपा में जाना बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


UP Floods: मानसून की पहली बारिश से पूर्वी यूपी की नदियों में आया उफान, 16 घंटे में तेजी से बढ़ा जलस्तर


पार्षद भी रहे और मेयर का चुनाव भी लड़ा
आज सपा ज्वाइन करने जा रहे सहारनपुर से बसपा के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान पार्षद भी रहे हैं. उन्होंने सहारनपुर से महापौर का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन चुनाव नहीं जीत पाए. 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा तो किस्मत ने साथ दे दिया और सांसद बन गए. हालांकि काफी समय से वो बसपा में ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रहे थे. चर्चा चल रही थी कि वो जल्द ही सपा में जा सकते हैं और आखिरकार इन चर्चाओं पर आज पूर्ण विराम लग जाएगा.


पश्चिमी यूपी में बसपा को एक सप्ताह के भीतर दो बड़े झटके लगे हैं. बिजनौर लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव लडे चौधरी विजेंद्र सिंह ने 28 जून को बसपा को अलविदा कह दिया था...अचानक से उनके पार्टी छोड़ने की बात सियासी गलियारों में बड़ी चर्चा का विषय रही. हालांकि चौधरी विजेंद्र सिंह ने अभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है.  अचानक से अब सहारनपुर से पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भी बसपा को दूसरा झटका दे दिया. एक सप्ताह में दो नेताओं का बसपा छोड़ना पार्टी के लिए पश्चिमी यूपी में मुश्किलों की कहानी बयां कर रहा है.


बसपा से पूर्व सांसद रहे हाजी फजलुर्रहमान से जब सवाल किया गया कि आप सपा क्यों ज्वाइन कर रहे हैं तो बोले सपा की पॉलिसी और अखिलेश यादव के विजन से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं. उनसे जब पूछा बसपा में क्या दिक्कत रही जो सपा ज्वाइन करने जा रहें हैं तो बोले, बहनजी का दिल से शुक्रिया कि मुझे सांसद बनने का मौका दिया था. पूर्व सांसद ने ये भी कहा कि पश्चिमी यूपी में बेरोजगारी बहुत है, अग्नीवीर योजना से मायूसी है. अब अखिलेश यादव के साथ मिलकर पश्चिम यूपी के मुद्दो को मजबूती से उठाऊंगा.