गोरखपुर: भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की पत्नी और नेपाल की चुनाव आयुक्त रहीं इला शर्मा की पालतू बिल्ली गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से गायब हो गई. इला शर्मा की बेटी सची और ड्राईवर सुरिंदर रेलवे स्‍टेशन और आसपास के इलाके में पोस्‍टर चस्‍पा कर उसकी तलाश कर रहे हैं. उन्‍होंने हीवर नाम की बिल्‍ली को खोजने वाले को पहले 11000 और फिर 15000 रुपए पुरस्‍कार देने का ऐलान किया है. उनके परिवार के साथ प्रशासनिक और पुलिस महकमा भी बिल्‍ली को खोजने में जुटा है.


नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त रहीं और भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त की पत्नी इला शर्मा 11 नवंबर को काठमांडू से गोरखपुर पहुंचीं. यहां से वे बेटी सची के साथ दिल्‍ली जाने के लिए गोरखपुर के प्‍लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचीं. यहां से उन्‍हें 11 बजे रात में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस ट्रेन पकड़कर दिल्‍ली जाना था. इसी दौरान दो साल की उनकी पालतू बिल्‍ली हीवर गायब हो गई. इसके बाद उन्‍होंने ट्रेन छोड़ दी. बिल्ली के गायब होने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमें के साथ जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया.



गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आसपास बहुत तलाश के बाद भी जब बिल्‍ली नहीं मिली तो उन्‍होंने गोरखुपर में रुकने का फैसला किया. वे पिछले तीन दिन से हीवर नाम की देसी पालतू बिल्‍ली की तलाश्‍ कर रही हैं. इसके साथ ही वे रेलवे स्‍टेशन और आसपास के इलाकों में पोस्‍टर भी चस्‍पा कर रही हैं. इस संबंध में जब इला शर्मा से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्‍होंने बात करने से इनकार करते हुए कहा कि जब किसी की कोई चीज खो जाती है. जब कोई बहुत परेशानी में हो तो उसे और परेशान नहीं करना चाहिए.



इला शर्मा की बेटी सची भी रेलवे स्‍टेशन के आसपास बिल्‍ली हीवर को आवाज देकर खोज रही हैं. उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे लोग काठमांडू से 11 नवंबर को गोरखपुर पहुंचे. यहां से उन्‍हें प्‍लेटफार्म नंबर 6 से डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस से दिल्‍ली जाना था. उन्‍होंने बताया कि यहां पर उनकी बिल्‍ली लापता हो गई. उसकी बहुत तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली. अब उसका पोस्‍टर चस्‍पा कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि जो भी उसे पाए उसे प्‍यार-दुलार से रखे और उनके नंबर पर फोटो भेजे. उनकी हीवर मिल गई, तो खोजने वाले को 15 हजार रुपए से पुरस्‍कृत किया जाएगा. हालांकि, इस मामले में किसी भी अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.



यह भी पढ़ें:



दीपों से जगमग हुई राम नगरी अयोध्या, रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है पूरा शहर, देखें- VIDEO


मेरठ: खरीद रहे हैं मावा और पनीर तो इस बात का रखें ध्यान, ऐसे करें असली और नकली की पहचान