लखनऊ, एबीपी गंगा। सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई. उन्हें पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. मेदांता अस्पताल में हुई जांच में सपा प्रमुख को यूरिनल इंफेक्शन मिला. जानकारी के मुताबिक फिलहाल, मुलायम सिंह की हालत नियंत्रण में है.


इसके अलावा मुलायम सिंह का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. मेदांता के निदेशक राकेश कपूर ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि वीरवार को दोपहर में पेट दर्द की शिकायत के बाद मुलायम सिंह को अस्पताल लाया गया था. जिसके बाद उनके टेस्ट कराए गए. टेस्ट में पाया गया कि उन्हें यूरेनरी ट्रैक्ट में इन्फेक्शन है. मुलायम सिंह की तबियत खराब की जानकारी मिलते ही उनके पुत्र अखिलेश यादव भी मेदांता अस्पताल में पहुंचे.


कई महीनों से खराब चल रही है तबीयत
बता दें कि मुलायम सिंह की तबीयत पिछले कई महीनों से खराब चल रही है. करीब एक महीने पहले भी उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. दरअसल, उनके पेट में लगातार तकलीफ बनी हुई है। इससे पहले उन्हें पेट में सूजन और दर्द होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में पाया गया कि बड़ी आंत में समस्या है. कोलोनोस्कोपी करके आंत की सफोई की गई थी. इसके बाद सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी.


ये भी पढ़ेंः
कोरोना की वैक्सीन पर काम कर रही है भारतीय दवा कंपनी अरविंदो फार्मा, वित्त पोषण के लिए मिली मंजूरी

जानें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) क्या है? इस पद पर कल जीसी मुर्मू को किया गया है नियुक्त